Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • लखनऊ: अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में बोर्ड गिरने से तीन लोग दबे

लखनऊ: अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में बोर्ड गिरने से तीन लोग दबे

लखनऊ: सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है. जहां लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में बोर्ड गिरने से अफरा-तफरी मच गई. आंधी और तेज हवाओं के चलते ये हादसा हुआ जहां स्टेडियम में लगा बोर्ड गिर गया है. बताया जा रहा है कि स्टेडियम […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2023 17:53:43 IST

लखनऊ: सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है. जहां लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में बोर्ड गिरने से अफरा-तफरी मच गई. आंधी और तेज हवाओं के चलते ये हादसा हुआ जहां स्टेडियम में लगा बोर्ड गिर गया है. बताया जा रहा है कि स्टेडियम में बोर्ड गिरने से तीन लोग उसके नीचे दबे हुए हैं.

ऐसे किया जाएगा रेस्क्यू

दरअसल सोमवार को यहां तेज आंधी के कारण स्टेडियम में लगी होर्डिंग एक गाड़ी के ऊपर गिर गई. इसके बाद गाड़ी के अंदर बैठे लोग फंस गए. सूचना पाते ही सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. गोल्फ सिटी पुलिस के अनुसार गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालने के लिए गाड़ी को काटना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि जेसीबी की मदद से भी इन लोगों को बाहर निकाला जा सकता है. गौरतलब है कि हाल ही में अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में IPL मैच भी हुए थे. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ भी जमा थी. यदि ये हादसा उस समय होता तो जान-माल का काफी नुकसान हो सकता था. गनीमत ये रही कि ये हादसा ऐसे समय में हुआ है जब स्टेडियम खाली था.

Wrestler Protest: पहलवानों के विरोध प्रदर्शन से पीछे हटी साक्षी मलिक