Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Atiq Ahmad: जानिए मरने के बाद अतीक परिवार के लिए छोड़ गया कितने करोड़ की संपत्ति

Atiq Ahmad: जानिए मरने के बाद अतीक परिवार के लिए छोड़ गया कितने करोड़ की संपत्ति

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल को  प्रयागराज में हत्या कर दी गई। पत्रकार की भेष में आए तीन हमलावरों ने पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं देर रात प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दोनों को दफना […]

अतीक
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2023 16:02:48 IST

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल को  प्रयागराज में हत्या कर दी गई। पत्रकार की भेष में आए तीन हमलावरों ने पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं देर रात प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दोनों को दफना भी दिया गया है।

बता दें, विधायक और सांसद रहते हुए अतीक ने करोड़ों रुपए की सपंत्ति इकट्ठा की थी। इसके अलावा माफिया रहते हुए उसके पास कई सारी बेनामी संपत्ति भी थी। ऐसे मे अब मरने के बाद अपने परिवार के लिए अतीक कितनी संपत्ति छोड़ गया है इसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं-

कितनी संपत्ति थी अतीक अहमद के पास

बता दें, अतीक अहमद ने 2019 के लोकसभा चुनावों में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ा था। तब उसे 833 वोट मिले थे। चुनावों के समय वह प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद था। इस दौरान अतीक ने अपने चुनावी हलफनामे में संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया था। हलफनामे के अनुसार उसके पास करीब 27 करोड़ 50 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति थी। बता दें, हलफनामे में जहां अतीक के नाम 2 करोड़ 87 लाख रुपए से ज्यादा की चल संपत्ति थी, वहीं 24 करोड़ 99 लाख रुपए की अचल संपत्ति बताई गई है। इसके अलावा अतीक के नाम कई महंगी गाड़ियों के अलावा चार राइफल और एक पिस्टल होने की बात हलफनामे में की गई है।

इसके अलावा अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम 50 लाख रुपए से ज्यादा के गहनों का ज्रिक इस हलफनामे में है। वहीं संपत्ति की बात की जाए तो अतीक के नाम पर प्रयागराज से लेकर दिल्ली और ग्रेटर नोएडा तक प्लॉट, फ्लैट, बंगला और खेती लायक जमीन भी हैं।

इतनी है बेनामी संपत्ति

इसके अलावा अतीक की बेनामी संपत्तियों की बात की जाए तो हाल ही में ईडी ने अतीक के करीबियों और उसके जानने वाले लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके अनुसार अतीक के पास पांच हजार करोड़ रुपए से भी अधिक की बेनामी संपत्ति है।

अतीक के परिवार को जानिए

वहीं अतीक के परिवार की बात की जाए तो शाइस्ता परवीन से अतीक की शादी 1996 में हुई थी। इन दोनों के पांच बेटे हैं – मोहम्मद उमर, मोहम्मद अली, असद अहमद और दो नाबालिग बेटे। परिवार की ताजा स्थिति की बात की जाए तो फिलहाल अतीक के दो बेटे मोहम्मद उमर और मोहम्मद अली जेल में बंद है। जबकि दो नाबालिग बेटे अभी बाल सुधार गृह में हैं।

वहीं अतीक का बेटा असद अहमद जो उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी था इसे यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में एनकाउंटर करके मार दिया था। और पत्नी शाइस्ता परवीन भी उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार चल रही है।