Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • अमेरिका: स्पीकर नैंसी पेलोसी के घर पर हमला, हिंसा में पति घायल

अमेरिका: स्पीकर नैंसी पेलोसी के घर पर हमला, हिंसा में पति घायल

नई दिल्ली. अमेरिकी संसद के निचले संदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी के घर पर तोड़फोड़ की खबर आ रही है. खबर है कि एक हमलावर उनके घर में घुस गया और काफी देर तक तोड़फोड़ करता रहा. इस दौरान उसने नैंसी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर हमला कर दिया, इस घटना में पॉल पेलोसी […]

Nancy pelosi
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2022 21:13:36 IST

नई दिल्ली. अमेरिकी संसद के निचले संदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी के घर पर तोड़फोड़ की खबर आ रही है. खबर है कि एक हमलावर उनके घर में घुस गया और काफी देर तक तोड़फोड़ करता रहा. इस दौरान उसने नैंसी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर हमला कर दिया, इस घटना में पॉल पेलोसी को कई जगह गंभीर चोटें भी आई हैं जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस मामले में नैन्सी पेलोसी ने अपनी निजता का सम्मान किए जाने का अनुरोध किया है.

घर पर नहीं थी नैंसी

पुलिस के मुताबिक, हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अब तक उसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है. फिलहाल उसके इस हमले की वजह सामने नहीं आ पाई है, बताया जा रहा है कि ये हमला उस समय हुआ जब पेलोसी किसी काम से घर से बाहर गई थी.

जेल जा चुके हैं पॉल

गौरतलब है, नैंसी पेलोसी और पॉल पेलोसी की शादी साल 1963 में हुई थी, जहां नैंसी अमेरिकी राजनीति में एक ताकतवर नेता के तौर पर जानी जाती हैं, वहीं उनके पति एक निवेशक हैं, बता दें इसी साल की शुरुआत में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप लगाए गए थे, पॉल को इस मामले में दोषी पाया गया था और उन्हें पांच दिन तक इसके लिए जेल में भी रखा गया था.

बता दें, कुछ समय पहले अपने ताइवान दौरे को लेकर नैन्सी पेलोसी खूब चर्चा में थी. उस समय चीन नहीं चाहता था कि पेलोसी ताइवान जाएं, लेकिन चीन की धमकियों के बाद अमरीकी नैन्सी पेलोसी ताइवान गई थी.

 

 

चिंतन शिविर: पीएम मोदी बोले- देश में कई ‘बंदूकवाले’ तो कई ‘कलमवाले’ भी हैं नक्सली

Putin on Modi: पुतिन ने जमकर की मोदी जी की तारीफ, बोले- ‘मोदी सच्चे देशभक्त…’