Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • तानाशाही पर उतरा बांग्लादेश, वैध पासपोर्ट-वीजा के साथ भारत आ रहे 54 हिंदुओं को रोका

तानाशाही पर उतरा बांग्लादेश, वैध पासपोर्ट-वीजा के साथ भारत आ रहे 54 हिंदुओं को रोका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमिग्रेशन पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसे स्पेशल ब्रांच से ये आदेश मिले थे कि इस्कॉन सदस्यों को बॉर्डर पार न करने दिया जाए.

Bangladesh Hindu Crisis
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2024 23:54:59 IST

नई दिल्ली: अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को रोक पाने में नाकाम बांग्लादेश अब तानाशाही पर उतर आया है. बांग्लादेश की इमिग्रेशन पुलिस ने वैध पासपोर्ट और वीजा के साथ भारत जा रहे 54 हिन्दुओं को रोक दिया है. बताया जा रहा है कि ये सब सभी हिंदू इस्कॉन के सदस्य हैं.

क्यों आ रहे थे भारत?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सभी लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत आ रहे थे. इस दौरान बांग्लादेश की इमिग्रेशन पुलिस ने कहा कि उनके पास भले ही वैध पासपोर्ट और वीजा हैं, लेकिन सरकार की तरफ से स्पेशल परमिशन नहीं है.

ऊपर से मिले थे आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमिग्रेशन पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसे स्पेशल ब्रांच से ये आदेश मिले थे कि इस्कॉन सदस्यों को बॉर्डर पार न करने दिया जाए. बताया जा रहा है कि देश के अलग-अलग जिलों से श्रद्धालुओं का बड़ा जत्था भारत जाने के लिए बॉर्डर के पास पहुंचा था.

इस्कॉन सदस्य ने ये कहा

वहीं, इस मामले पर एक इस्कॉन सदस्य ने कहा कि हम भारत में आयोजित हो रहे एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे, लेकिन इमिग्रेशन अधिकारियों ने हमें रोक दिया. अधिकारियों ने कहा कि उनके पास सरकार की ओर से ऐसी परमिशन नहीं है.