नई दिल्ली: दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम को जीत के लिए 229 रनों की जरूरत होगी। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही, लेकिन तौहीद हृदय की शानदार शतकीय पारी और जाकिर अली के अर्धशतक की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया। मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में ही सौम्य सरकार को आउट कर दिया। इसके बाद हर्षित राणा ने अगले ही ओवर में कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को पवेलियन भेज दिया।
मेहदी हसन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं मुश्फिकुर रहीम बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे। शुरुआती झटकों से टीम उबर नहीं पाई और 35 रनों के भीतर आधी टीम आउट हो चुकी थी। ऐसे मुश्किल हालात में तौहीद हृदय और जाकिर अली ने मोर्चा संभालते हुए 154 रनों की शानदार साझेदारी की। हृदय ने 100 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि जाकिर अली ने अर्धशतक जड़ा। रिशाद हुसैन ने भी 68 रनों की उपयोगी पारी खेली।
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फील्डिंग में टीम को कई मौके गंवाने पड़े। अक्षर पटेल ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर हैट्रिक के करीब पहुंच गए थे, लेकिन जाकिर अली का कैच छूटने के कारण वे हैट्रिक पूरी नहीं कर सके। रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने कैच छोड़े, वहीं केएल राहुल एक अहम स्टंपिंग करने में नाकाम रहे। अब भारतीय टीम को जीत के लिए 229 रन बनाने होंगे। देखना होगा कि बल्लेबाज इस लक्ष्य को कितनी आसानी से हासिल कर पाते हैं।
Read Also: रोहित शर्मा की एक गलती के कारण अक्षर पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए, बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन