Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Ghulam Nabi Azad: नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वे काफी समय से पार्टी आलाकमान से नाराज बताए जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक राज्यसभा नहीं भेजे जाने की वजह से गुलाम […]

Ghulam Nabi Azad
inkhbar News
  • Last Updated: August 26, 2022 11:41:09 IST

Ghulam Nabi Azad:

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वे काफी समय से पार्टी आलाकमान से नाराज बताए जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक राज्यसभा नहीं भेजे जाने की वजह से गुलाम नबी आजाद कांग्रेस नेतृत्व से खफा थे। बता दें कि कांग्रेस पार्टी में इस वक्त अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर तैयारियां हो रही है। ऐसे समय में गुलाम नबी आजाद का पार्टी से इस्तीफा देना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

इस्तीफे में लिखी ये बड़ी बातें…

राहुल गांधी को लेकर जताई नाराजगी

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे गए अपने पांच पन्नों के इस्तीफे में राहुल गांधी को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आस-पास अनुभवहीन लोगों को रखा हुआ है और वरिष्ठ नेताओं को साइडलाइन कर दिया है।

बता दें कि कांग्रेस नेता और वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी पर पहले भी कई नेताओं ने पार्ट टाइम पॉलिटिशियन होने के आरोप लगाएं हैं। इससे पहले हार्दिक पटेल और हिमंत बिस्वा सरमा ने भी राहुल पर समय न देने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया था।

पहले कांग्रेस जोड़ो यात्रा करनी चाहिए

सोनिया गांधी को लिखे पत्र में गुलाम नबी आजाद ने आगे लिखा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस को चलाने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति ने अपनी क्षमता और इच्छाशक्ति खो दी है। उन्होंने आगे लिखा है कि पार्टी को भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले कांग्रेस जोड़ो यात्रा शुरू करनी चाहिए।

राहुल ने पार्टी के तौर-तरीके खत्म किए

गुलाम नबी आजाद ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा है कि जब से राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया, उन्होंने कांग्रेस के कार्य करने के तौर तरीकों को पूरी तरह खत्म कर दिया। राहुल गांधी का मीडिया के सामने अध्यादेश फाड़ना उनकी राजनीतिक अपरिवक्ता को दिखाता है।

संगठन में किसी स्तर पर नहीं हुआ चुनाव

आजाद ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद पर चुनाव न कराने को लेकर गांधी परिवार को निशाने पर लिया है। उन्होंने लिखा है कि पिछले कई सालों से संगठन में किसी स्तर पर कहीं भी चुनाव नहीं हुआ है। इसके साथ ही आजाद ने ये भी आरोप लगाया है कि जिन कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की कमजोरियों को बताया उन सभी को अपमानित किया गया है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना