Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • नोएडा में शराब पर बड़ा ऑफर, बाय वन गेट वन फ्री, पियक्कड़ों की आ गई मौज, टूट पड़ी भीड़!

नोएडा में शराब पर बड़ा ऑफर, बाय वन गेट वन फ्री, पियक्कड़ों की आ गई मौज, टूट पड़ी भीड़!

उत्तर प्रदेश के नोएडा में शराब पीने वालों के लिए एक ऐसी स्कीम निकली है कि पीने वालों की मौज आ गई है. गौतम बुद्ध नगर में ‘बाय वन गेट वन फ्री’ शराब की बोतलें मिल रही हैं. यह ऑफर वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले दिया जा रहा है. भीड़ इतनी जुट रही है कि उसे संभालने के लिए पुलिस लगानी पड़ी है, इसके बावजूद मार हो रही है.

NOIDA Buy One, Get One Free Liquor Offer
inkhbar News
  • Last Updated: March 26, 2025 08:22:27 IST

नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में शराब पीने वालों के लिए एक ऐसी स्कीम निकली है कि पीने वालों की मौज आ गई है. गौतम बुद्ध नगर में ‘बाय वन गेट वन फ्री’ शराब की बोतलें मिल रही हैं. यह ऑफर आबकारी विभाग के वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले दिया जा रहा है. कोरोना काल में दिल्ली में आप की सरकार ने इसी तरह का ऑफर दिया था जिसका नतीजा यह हुआ था कि कोरोना भूलकर लोग टूट पड़े थे.

नोएडा में शराब पर 1+1 ऑफर 

नोएडा में भी इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए शराब की दुकानों पर लोग टूट पड़े हैं. लोग बड़ी-बड़ी गाड़ियों में पेटियां खरीदने पहुंच रहे हैं. ग्राहक को लग रहा है कि ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा लिहाजा आने वाले दिनों के लिए स्टॉक जमा करने लगे हैं.

ऑफर सिर्फ चुनिंदा दुकानों पर

आबकारी विभाग के मुताबिक यह ऑफर 31 मार्च तक लागू रहेगा. यह वार्षिक लाइसेंस अवधि खत्म होने से पहले बच्चे हुए स्टॉक को खत्म करने करने के लिए किया गया है. यह ऑफर को कुछ चुनिंदा दुकानों पर लागू है.,यह सभी दुकानों के लिए नहीं है. जैसे ही शराब की जानकारी क्षेत्र में फैली ठेकों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई. बड़ी बड़ी गाड़ियों में लोग पहुंचने लगे और पेटियां खरीदकर स्टॉक करने की होड़ लग गई. क्या अमीर क्या गरीब सब एक लाइन में नजर आये.

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

शराब के ठेकों पर टूट रही भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस लगानी पड़ी है. डर इस बात का है कि अधिक से अधिक स्टॉक जमा करने की होड़ में बड़ा बवाल न हो जाए. ऐसे में पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में आएगा.

एक्साइज डिपार्टमेंट ने इसलिए किया फैसला

एक्साइज डिपार्टमेंट हर साल शराब के ठेकों के लिए लाइसेंस जारी करता है. वार्षिक लाइसेंस की अवधि 31 मार्च को समाप्त हो जाती है पहले ही सप्षट कर दिया गया है कि 31 मार्च के बाद ये ऑफर नहीं रहेगा. सबसे ज्यादा भीड़ सेक्टर 18 में लग रही है. इस ठेके पर लंबी-लंबी कतारें हर समय लगी रहती है.

ये भी पढ़ें-

मोदी का दिया हुआ सूट पहनकर ईद मनाएंगी 32 लाख मुस्लिम महिलाएं, गरीब मुसलमानों को PM की सौगात, स्पेशल किट बांटेगी भाजपा

शादी में मिले गहने को बेचकर हायर किया सुपारी किलर, 15 दिन बाद ही पति को उतारा मौत के घाट, यूपी में मिली एक और मुस्कान