नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच रावलपिंडी में खेला जाने वाला मैच लगातार बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। अंपायर भारतीय समयानुसार शाम 5:40 बजे ग्राउंड पर आए, जहां उन्होंने करीब पांच मिनट तक ग्राउंड स्टाफ से चर्चा की। हालात को देखते हुए मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। इस नतीजे के चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।
इस मैच के रद्द होने से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों की स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई है। ऑस्ट्रेलिया को अब अपना अंतिम ग्रुप मैच 28 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ़ खेलना है, जबकि दक्षिण अफ्रीका 29 फरवरी को कराची में इंग्लैंड का सामना करेगा। इन मुकाबलों के नतीजे से तय होगा कि ग्रुप बी से कौन-सी टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
इस बीच, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर विवाद उठ रहा है। दोनों टीमें अपने शुरुआती मैच हार चुकी हैं, जिससे यह मैच सेमीफाइनल की दौड़ में अहम भूमिका निभा सकता है। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि इंग्लैंड को अफगानिस्तान में जारी राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए इस मैच से हट जाना चाहिए।
इस मैच के रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों के दो मैचों में कुल 3-3 अंक हो गए हैं। अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों को अपने आखिरी ग्रुप मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं, इंग्लैंड के लिए यह एक सुनहरा मौका है—अगर वह अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतता है, तो वह सीधा सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।
क्रिकेट प्रेमी अब आने वाले मैचों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि ये मुकाबले तय करेंगे कि सेमीफाइनल में किसे जगह मिलेगी और कौन टूर्नामेंट से बाहर होगा।
Read Also: रावलपिंडी में बारिश का साया, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मुकाबले में ओवर कटने के आसार