Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • उद्धव के दुश्मन को बड़ा पद देने जा रही बीजेपी, खुशी से झूमे शिंदे

उद्धव के दुश्मन को बड़ा पद देने जा रही बीजेपी, खुशी से झूमे शिंदे

बीजेपी ने स्पीकर पोस्ट के लिए फिर से राहुल नार्वेकर को चुना है. शिवसेना शिंदे गुट और अजित पवार वाली एनसीपी भी राहुल के नाम पर सहमत है.

Devendra Fadnavis-Eknath Shinde-Uddhav Thackeray
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2024 23:28:36 IST

मुंबई: शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के सियासी दुश्मन को बीजेपी बड़ा पद देने जा रही है. बीजेपी के इस फैसले में एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना भी शामिल है. शिवसेना (शिंदे गुट) ने बीजेपी के फैसले पर खुशी जाहिर की है.

आइए जानते हैं कि बीजेपी का ये फैसला क्या है, जिससे उद्धव ठाकरे खेमे को मिर्ची लग गई है…

बता दें कि बीजेपी ने स्पीकर पोस्ट के लिए फिर से राहुल नार्वेकर को चुना है. शिवसेना शिंदे गुट और अजित पवार वाली एनसीपी भी राहुल के नाम पर सहमत है.

उद्धव गुट नाराज क्यों

राहुल नार्वेकर के नाम पर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के नाराज होने की वजह 2 साल पुरानी है. जब शिवसेना में टूट के बाद स्पीकर पद पर बैठे राहुल नार्वेकर के पास मामला गया तब उन्होंने शिंदे गुट के पक्ष में फैसला सुनाया था. उद्धव गुट ने बाद में इसे पक्षपात भरा फैसला बताया. उस वक्त से ही उद्धव गुट राहुल नार्वेकर से खार खाया हुआ है. उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे निजी तौर पर भी राहुल को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं. कई मौकों पर उन्होंने राहुल के खिलाफ बयान भी दिया है.

शिंदे खेमा काफी खुश

वहीं राहुल नार्वेकर का नाम स्पीकर पोस्ट के लिए आने पर एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना का खेमा काफी खुश नजर आ रहा है. जाहिर है कि शिंदे खेमे के खुशी की वजह अतीत में राहुल नार्वेकर का लिया गया फैसला है. शिंदे वाली शिवसेना के लिए राहुल नार्वेकर का स्पीकर पोस्ट पर रहना किसी वरदान से कम नहीं है. शिंदे गुट इससे सुरक्षित महसूस करता है. उधर विपक्ष अब परेशान है कि राहुल नार्वेकर के स्पीकर बनने से उन्हें सदन में परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

बता दें कि राहुल नार्वेकर के पिछले कार्यकाल में विपक्ष के लोगों ने उनपर भेदभाव करने का आरोप लगाया था. विपक्षी विधायकों ने कहा था कि राहुल स्पीकर की पोस्ट पर रहते हुए निष्पक्ष नहीं होते हैं.