Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Chhattisgarh: BJP के दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने दिया इस्तीफ़ा, रही बड़ी वजह

Chhattisgarh: BJP के दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने दिया इस्तीफ़ा, रही बड़ी वजह

रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी को इस समय सबसे बड़ा झटका लगा है जहां छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने इस्तीफा दे दिया है. इस संबंध में नंदकुमार साय ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव को खत लिखा है. अपने इस्तीफे पत्र में साय ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2023 21:27:45 IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी को इस समय सबसे बड़ा झटका लगा है जहां छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने इस्तीफा दे दिया है. इस संबंध में नंदकुमार साय ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव को खत लिखा है. अपने इस्तीफे पत्र में साय ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.

और कोई विकल्प नहीं- साय

भाजपा के दिग्गज नेता ने अपना इस्तीफ़ा पत्र पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘ भारतीय जनता पार्टी जिसके गठन से लेकर अपर्यन्त तक पूरे मेहनत एवं ईमानदारी से सींच कर उसे फर्श से अर्श तक पहुंचाया, उसे छोड़ते समय अत्यंत पीड़ा एवं दुख हो रहा है लेकिन वर्तमानसमाय में पार्टी में मेरी छवि एवं गरिमा को जैसे आहत किया गया था, उसके अनुरूप अपने आत्मसम्मान को देखते हुए मेरे पास अन्य कोई विकल्प नही बचा है. भारतीय जनता पार्टी में मेरे साथ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं एवं साथियों का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद।’

इस्तीफे का कारण

आगे उन्होंने पत्र में लिखा है कि ‘ गठन एवं अस्तित्व में आने के प्रारंभ से लेकर आज पर्यंत तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण पदों एवं उत्तरदायित्व की जितनी भी जिम्मेदारी मुझे दी गई मैंने उसे हमेशा पूरे समर्पण एवं कर्तव्य परायणता के साथ निभाया. मैंने अपने उत्तरदायित्व एवं पदों का निर्वहन किया और इसके लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं.

इस पत्र में आगे लिखा गया है कि ‘ भारतीय जनता पार्टी में पिछले कुछ वर्षों से मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से अपने ही पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा मेरे विरुद्ध षडयंत्र पूर्वक मिथ्या आरोप अन्य गतिविधियों द्वारा लगातार मेरी गरिमा को ठेस पहुंचा है. इससे मैं अत्यंत आहत हूं। बहुत गहराई से विचार करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्यता से मैं इस्तीफा दे रहा हूं।’