Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • गुजरात के वलसाड में केमिकल कंपनी में हुआ ब्लास्ट, 2 लोगों की हुई मौत

गुजरात के वलसाड में केमिकल कंपनी में हुआ ब्लास्ट, 2 लोगों की हुई मौत

वलसाड। गुजरात के वलसाड जिले में बीती रात एक केमिकल कंपनी में ब्लास्ट हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत और दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। मामले पर स्थानीय पुलिस ने बताया कि सरिगाम जीआईडीसी क्षेत्र में स्थित कंपनी में सोमवार रात करीब 11 बजे ब्लास्ट हुआ था। जिसके बाद पेट्रो […]

गुजरात
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2023 07:53:51 IST

वलसाड। गुजरात के वलसाड जिले में बीती रात एक केमिकल कंपनी में ब्लास्ट हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत और दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। मामले पर स्थानीय पुलिस ने बताया कि सरिगाम जीआईडीसी क्षेत्र में स्थित कंपनी में सोमवार रात करीब 11 बजे ब्लास्ट हुआ था। जिसके बाद पेट्रो केमिकल कंपनी में ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसको अलावा मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

एसपी ने क्या कहा ?

मामले पर वलसाड के एसपी विजय सिंह गुर्जर ने कहा कि सरिगम जीआईडीसी में वैन पेट्रो केमिकल कंपनी में तेज धमाका हुआ था, जिसकी सूचना मिलने के बाद तुरंत ही अग्निश्मन विभाग को फोन किया गया और पुलिस ने कंपनी को चारों तरफ से सील कर दिया। आग लगने का मुख्य कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा 2 शव बरामद किए गए है। फिलहाल आग के कारण कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी सुबह मिल पाएगी।

बता दें, इससे पहले भी 4 फरवरी को वलसाड के उमरगाम की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। आग लगने की सूचना जैसे ही दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया था।