India strike on Pakistan: 7 मई 2025 की रात जब भारत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर रहा था. उसी दौरान चंडीगढ़ से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी ने देश में सनसनी मचा दी. सहार एयरपोर्ट की हॉटलाइन पर आए एक धमकी भरे कॉल में दावा किया गया कि फ्लाइट में बम रखा गया है. इस खबर से मुंबई एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. फ्लाइट को देर रात सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया और मुंबई पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहन जांच में जुट गईं.
सहार एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में रात करीब 9 बजे एक अज्ञात कॉलर ने फोन कर चंडीगढ़-मुंबई इंडिगो फ्लाइट में बम होने की सूचना दी. ऑपरेशन सिंदूर की गहमागहमी के बीच इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत हरकत में ला दिया. फ्लाइट के मुंबई पहुंचने से पहले ही एयरपोर्ट पर आपातकालीन उपाय शुरू कर दिए गए. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और बम निरोधक दस्तों ने मोर्चा संभाला. फ्लाइट के रात करीब 11 बजे लैंड होने पर इसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया. इंडिगो ने बयान जारी कर कहासभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान की जांच चल रही है.
मुंबई पुलिस के अनुसार विमान की गहन तलाशी में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. बम निरोधक दस्तों ने फ्लाइट के हर हिस्से, सामान और यात्रियों की जांच की. पुलिस अब कॉलर की पहचान और कॉल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर फोरेंसिक की मदद ले रही है. सूत्रों का कहना है कि यह धमकी ऑपरेशन सिंदूर से ध्यान भटकाने की साजिश हो सकती है क्योंकि भारत की सैन्य कार्रवाई ने पाकिस्तान में आतंकी संगठनों को हिलाकर रख दिया था. पुलिस ने कहा हम मामले की तह तक जाएंगे और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
पिछले कुछ महीनों में इंडिगो की फ्लाइट्स को बार-बार बम की धमकियां मिली हैं. जनवरी 2025 में गोवा-मुंबई फ्लाइट में बम से सावधान लिखा नोट मिला था. जो अफवाह साबित हुआ. अप्रैल 2025 में जयपुर-मुंबई फ्लाइट में भी धमकी भरी चिट्ठी मिली थी. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी धमकियां विमानन क्षेत्र में दहशत फैलाने और सुरक्षा संसाधनों को बाधित करने की रणनीति का हिस्सा हो सकती हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस को सुरक्षा प्रोटोकॉल और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-