बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहाँ तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है, इस बारिश ने लोगों की मुसीबतों को और बढ़ा दिया है. बुलंदशहर की नगर कोतवाली क्षेत्र के नरसलाघाट में मिट्टी खिसकने के चलते मकान जमींदोज़ हो गया.
‘धनुष-बाण’ से चमकी शिवसेना की किस्मत, दूसरे चुनाव निशानों पर कभी नहीं मिली जीत
भारी बारिश के कारण ग्वालियर शहर की प्यास बुझाने वाली तिघरा डैम हुई पानी से लबालब