Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Rabari Devi के घर पहुंची CBI की टीम, जमीन के बदले नौकरी के मामले में चल रही है जांच

Rabari Devi के घर पहुंची CBI की टीम, जमीन के बदले नौकरी के मामले में चल रही है जांच

पटना। IRCTC घोटाला यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में CBI की टीम ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर छापा मारा है। इससे पहले मामले में कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 14 आरोपियों  को समन जारी किया था। सीबीआई की ओर से दायर […]

CBI
inkhbar News
  • Last Updated: March 6, 2023 11:33:17 IST

पटना। IRCTC घोटाला यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में CBI की टीम ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर छापा मारा है। इससे पहले मामले में कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 14 आरोपियों  को समन जारी किया था। सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद कोर्ट ने 15 मार्च को इन सभी लोगों को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था।

क्या है पूरा मामला ?

रेलवे में कथित रूप से नौकरी के बदले जमीन मांगने से जुड़े इस घोटाले को IRCTC घोटाला भी कहा जाता है। 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। जिसमें उनके ऊपर नौकरी लगवाने के बदले  आवेदकों से जमीन और प्लॉट लेने के आरोप लगे थे। जिसके बाद मामले में सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर में लालू यादव, राबड़ी यादव और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव का नाम भी आया था।

चार्जशीट की गई दाखिल

बता दें, रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत में जमीन लेने के आरोपों को लेकर सीबीआई जांच कर रही। एजेंसी इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। इसके अलावा मामले में लालू यादव के करीबी और पूर्व विधायक भोला यादव  भी अभियुक्त है। इससे पहले आरजेडी नेता लालू यादव के ओएसडी रहे भोला यादव को सीबीआई ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था। भोला 2004 से 2009 के बीच तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के ओएसडी थे।