Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • भारतीय क्रिकेटर बोला पाकिस्तान को जीतना चाहिए, अख्तर ने चेताया और कट गया हंगामा

भारतीय क्रिकेटर बोला पाकिस्तान को जीतना चाहिए, अख्तर ने चेताया और कट गया हंगामा

इस समय सबकी नजरें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 23 फरवरी को खेले जाने वाले भारत-पाक मुकाबले पर है. इसी बीच एक भारतीय क्रिकेटर ने ऐसा बयान दे दिया है कि हंगामा मच गया है.

Champions Trophy 2025: Atul Wassan & Soaib Akhtar
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2025 08:31:32 IST

Champions Trophy 2025: इस समय सबकी नजरें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 23 फरवरी को खेले जाने वाले भारत-पाक मुकाबले पर है. इसी बीच एक भारतीय क्रिकेटर ने ऐसा बयान दे दिया है कि हंगामा मच गया है. इस क्रिकेटर ने पाकिस्तान के जीतने की कामना की है और साथ में यह तर्क भी दिया है कि क्रिकेट के लिए ऐसा होना बहुत जरूरी है. भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में रविवार यानी 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला होगा. इस मुकाबले से पहले दोनों ही टीमें टेंशन में हैं. बेशक भारत पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर आत्मविश्वास से लवरेज है लेकिन मुकबला जब पाकिस्तान से हो तो टेंशन लाजिमी है.

भारत से ज्यादा पाक की टीम परेशान है और उसके लिए ये मुकाबला जीतना जरूरी है. न्यूजीलैंड से अपने पहले मैच में मात खा चुके पाकिस्तान के सामने टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा पैदा हो गया है. वह चैंपियंस ट्रॉफी का ओपनिंग मैच न्यूजीलैंड से हारकर ग्रुप ए में सबसे नीचे खड़ा है. दोनों टीमें धुआंधार प्रैक्टिस कर रही हैं.

अतुल वासन बोले पाकिस्तान जीते

इस मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने यह कामना करके सबको चौंका दिया कि वह चाहते हैं कि दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के तहत होने वाले ब्लॉकबस्टर मुकाबले में किसी तरह पाकिस्तान भारत को हरा दे.अतुल वासन ने एएनआई से कहा कि मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान जीते क्योंकि यह टूर्नामेंट के लिहाज से बहुत जरूरी है. अगर आप पाकिस्तान को जीतने नहीं देंगे तो आप क्या करेंगे. अगर पाकिस्तान जीतता है तो यह मुकाबला रोमांचक हो जाएगा।

लड़ाई बराबरी की होनी चाहिए. वासन ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का विश्लेषण किया और प्लेइंग इलेवन में देश की बल्लेबाजी के बारे में बताया. परिस्थितियों के मद्देनजर उन्होंने दुबई में स्पिन से भरपूर भारतीय रणनीति का समर्थन किया और टीम को सर्वश्रेष्ठ बताया. उन्होंने कहा कि आपके पास बहुत सारे अच्छे बल्लेबाज हैं जैसे शुभमन गिल रोहित शर्मा, विराट कोहली. टीम अक्षर पटेल के रूप में आठवें नंबर तक बल्लेबाजी कर रही है. रोहित ने पांच स्पिनर चुने हैं, और यह टीम दुबई के लिए सर्वश्रेष्ठ है.

शोएब अख्तर ने बताई हकीकत

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर रहे शोएब अख्तर भी चाहते हैं कि पाकिस्तान जीते लेकिन वह इस हकीकत को स्वीकार करते हैं कि यह बहुत मुश्किल है. भारत आठवें नंबर तक बल्लेबाजी कर रहा है. दुबई के लिहाज से टीम में अच्छे स्पिनर हैं और क्या चाहिए. भारत चैंपियंस ट्रॉफी का मजबूत दावेदार है और पाकिस्तान के सामने बहुत बड़ी चुनौती.

ये भी पढ़ें-

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया चटाएगी पाकिस्तान को धूल, सर्वे में लोग बोले- अब पड़ोसियों की खैर नहीं

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का धमाकेदार आगाज, बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा, गिल की शतकीय गूंज!

Tags