Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • मुख्यमंत्री भगवंत मान का दावा, पंजाब में 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं को मिल रही मुफ्त बिजली

मुख्यमंत्री भगवंत मान का दावा, पंजाब में 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं को मिल रही मुफ्त बिजली

चंडीगढ़। पंजाब में पिछले साल आज ही के दिन आप की भगवंत मान सरकार ने  लोगों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी। अब एक साल पूरा होने पर सीएम ने पंजाब की जनता को बधाई देते हुए लगभग 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने का दावा किया है। लोगों को मिल रही […]

मुख्यमंत्री भगवंत मान का दावा, पंजाब में 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं को मिल रही मुफ्त बिजली
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2023 14:33:31 IST

चंडीगढ़। पंजाब में पिछले साल आज ही के दिन आप की भगवंत मान सरकार ने  लोगों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी। अब एक साल पूरा होने पर सीएम ने पंजाब की जनता को बधाई देते हुए लगभग 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने का दावा किया है।

लोगों को मिल रही मुफ्त बिजली

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में पिछले एक साल से 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं का बिजली का बिल अब जीरो आता हैं। इसके अलावा अब पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड भी घाटे में नहीं है। PSPCL की सभी देनदारियों को चुका दिया गया है। पंजाब में हम हर महीने 300 यूनिट बिजली लोगों को मुफ्त दे रहे हैं।

पंजाब सरकार ने चुकाया कर्ज

पिछली सरकारों के कार्यकाल में पीएससीपए पर काफी ज्यादा कर्ज था मान के अनुसार पीएसपीसीएल पर कुल 9 हजार करोड़ रुपए का बकाया था, जिसको हमारी सरकार ने चुकाया है। इसके अलावा हमने 20,200 करोड़ रुपए की सब्सिडी का भी भुगतान कर दिया है। पंजाब सरकार बिजली का वादा पूरा करने के लिए घाटे में चल रहे निजी थर्मल प्लांट को भी खरीदने जा रही है।

किसानों को भी मिल रही मुफ्त बिजली

ये बहुत ही मान की बात है कि उपभोक्ताओं के साथ ही किसानों को भी मुफ्त में बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने निजी थर्मल प्लांटों से गैर-कानूनी ढंग से पैसे लेने के लिए इस कोयला खान से सप्लाई को रोक दिया था। राज्य सरकार पंजाब को अतिरिक्त बिजली वाला राज्य बनाने के लिए अब राज्य में वातावरण अनुकूल ऊर्जा, सौर और पन-बिजली जैसे विकल्पों की तरफ ध्यान दे रही है।