Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • प्रकृति ने बरपाया कहर, जम्मू कश्मीर में बादल फटने से 3 मजदूरों की मौत

प्रकृति ने बरपाया कहर, जम्मू कश्मीर में बादल फटने से 3 मजदूरों की मौत

श्रीनगर, प्रकृति जब अपना रौद्र रूप अपनाती है, तब इसके कहर से कोई नहीं बच पाटा. ऐसा ही कुछ हुआ है जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में. मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सोमवार को बादल फटने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि जिस समय बादल […]

cloud burst in Jammu Kashmir Badgam
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2022 20:49:21 IST

श्रीनगर, प्रकृति जब अपना रौद्र रूप अपनाती है, तब इसके कहर से कोई नहीं बच पाटा. ऐसा ही कुछ हुआ है जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में. मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सोमवार को बादल फटने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि जिस समय बादल फटा, उस समय चंदपोरा के एक ईंट भट्ठी में कुछ मजदूर काम कर रहे थे, तीनों मजदूर इसकी चपेट में आ गए और जान से हाथ धो बैठे. उन्होंने कहा कि घटना के बाद तीनों मजदूरों को बडगाम के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

अधिकारी के मुताबिक, मरने वाले मजदूरों की पहचान 45 वर्षीय सलीम मंसूरी, 20 वर्षीय कैसर मंसूरी और 20 वर्षीय मोहम्मद रईस के रूप में हुई है. ये तीनों मजदूर यूपी के बरेली के रहने वाले थे.

 

बिहार में बीपीएससी पेपर लीक, भोजपुर के परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने किया जमकर हंगामा, जांच कमेटी गठित