नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में मंत्री रहे और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबियत खराब है। उनका इलाज इंद्रप्रस्थ के अपोलो अस्पताल में चल रहा है। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उनका हाल चाल लेने हॉस्पिटल पहुंचे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के माध्यम से उनसे मिलने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, ‘ मैं अभी अस्पताल में सीमा भाभी से मिलकर आया हूं, वो मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी से ग्रसित हैं, ये बहुत ही गंदी बीमारी है, हम सब यही कामना करते हैं कि वो जल्द ठीक हो जाए। ‘
अभी सीमा भाभी (मनीष जी की पत्नी) से अस्पताल में मिलकर आ रहा हूँ। कल से वो अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें multiple sclerosis बीमारी है। बहुत ही गंदी बीमारी है। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 26, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया (49) ऑटोइम्यून डिसऑर्डर, मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं। तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से उनको अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि पिछले 23 वर्षों से उनका यहां पर इलाज चल रहा है। अब इसी बीच दिल्ली सीएम उनका हालचाल लेने हॉस्पिटल पहुंचे हैं।