Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Delhi: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद LG वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे सीएम केजरीवाल

Delhi: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद LG वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया है, इस फैसले के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात करने वाले हैं. सरकार के पक्ष में आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला विवाद को लेकर दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया था कि नौकरशाहों […]

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद LG वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे सीएम केजरीवाल
inkhbar News
  • Last Updated: May 11, 2023 15:35:27 IST

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया है, इस फैसले के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात करने वाले हैं.

सरकार के पक्ष में आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला

विवाद को लेकर दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया था कि नौकरशाहों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया था. इन नियुक्तियों को फाइलों में मंजूरी नहीं मिली थी और इसको लेकर बुनियादी निर्णय लेने में बाधा उत्तपन्न हुई थी. पिछले साल इसको लेकर हुए ऐतिहासिक फैसले में शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार को ही बॉस माना था. कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि कुछ महत्वपूर्ण चीजें भूमि, पुलिस और सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को छोड़कर, एलजी के पास सविंधान के तहत ‘ कोई स्वतंत्र निर्णय लेने की शक्तियां नहीं है.’

4.00 बजे एलजी से मुलाकात करेंगे सीएम

बता दें कि 8 साल से चल रहे इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसला के बाद अब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल एलजी वीके सक्सेना से मिलेंगे. सीएम केजरीवाल शाम 4.00 बजे ये मुकालात करेंगे.