Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • आम मुसलमान खुश, सिर्फ मौलानाओं को दिक्कत… वक्फ मामले पर सर्व में क्या बोले लोग

आम मुसलमान खुश, सिर्फ मौलानाओं को दिक्कत… वक्फ मामले पर सर्व में क्या बोले लोग

नई दिल्ली: वक्फ बिल को लेकर देश में सियासत तेज है. इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. AIMPLB ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो अब अदालतों से भीख नहीं मांगेगा. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि अगर संसद […]

Muslims against waqf
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2024 23:20:11 IST

नई दिल्ली: वक्फ बिल को लेकर देश में सियासत तेज है. इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. AIMPLB ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो अब अदालतों से भीख नहीं मांगेगा. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि अगर संसद उनकी है तो फिर सड़क हमारी है.

iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

1. बेंगलुरु में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ बिल पर कहा कि वो अब अदालतों से भीख नहीं मांगेंगे, आपकी राय

A. कोर्ट की अवहेलना- 50%

B. अराजक बयान- 31%

C. सही कहा- 17%

D. कह नहीं सकते- 2%

2.बेंगलुरु में मौलाना अबू तालिब रहमानी ने वक्फ पर कहा कि ‘संसद उनकी तो सड़क हमारी है’ आपकी राय

A.न्यायपालिका, लोकतंत्र का अपमान- 36%

B. माहौल बिगाड़ने की कोशिश- 48%

C. सही कहा- 11%

D. कह नहीं सकते- 5%

3. AIMPLB नेताओं का कहना है कि वक्फ बिल पर जेपीसी ईमानदारी से काम नहीं कर रही है, आपकी राय?

A. हां- 52%

B. नहीं- 41%

C. कह नहीं सकते- 7%

4. बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप है कि उसने वक्फ को गैर जरूरी और गैर वाजिब अधिकार दिए, तभी ऐतिहासिक धरोहर पर भी वक्फ का दावा, आपकी राय

A. सही- 66%

B. गलत- 33%

C. कह नहीं सकते- 1%

5. वक्फ बिल पर आम मुस्लिमों को दिक्कत नहीं, केवल कुछ मौलाना को अपनी दुकान बंद होने से दिक्कत, आपकी राय

A. सही- 68%

B. गलत- 27%

C. कह नहीं सकते- 5%

6. बेंगलुरु में ही 23 नवंबर को VHP ने वक्फ बोर्ड के हिन्दुओं की जमीन पर वक्फ के दावों के खिलाफ बैठक की, आपकी राय

A.सही- 32%

B.गलत- 22%

C.वैमनस्यता बढ़ रही है- 1%

D. बिल कानून बनेगा तो ठीक रहेगा- 38%

E. कह नहीं सकते- 7%