Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज NCP नेता शरद पवार से की मुलाकात

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज NCP नेता शरद पवार से की मुलाकात

नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति गर्म है। इन्हीं सब के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने NCP के प्रमुख शरद पवार से दिल्ली में मुलाकात की। यह मुलाकात खड़गे आवास पर हुई। आपको बता दें कि इस बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी उपस्थित थे। बताया जा रहा […]

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज NCP नेता शरद पवार से की मुलाकात
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2023 22:12:23 IST

नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति गर्म है। इन्हीं सब के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने NCP के प्रमुख शरद पवार से दिल्ली में मुलाकात की। यह मुलाकात खड़गे आवास पर हुई। आपको बता दें कि इस बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी उपस्थित थे। बताया जा रहा है कि खड़गे आवास पर हुई इस बैठक में विपक्ष की एकता को बढ़ाने और मजबूत करने पर बातचीत हुई।

➨ खड़गे से शरद पवार की मुलाकात बेहद अहम

शरद पवार की खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात ऐसे समय हुई है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल के दिनों में दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है और सभी को एक मंच पर लाने की कोशिश की है।राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ शरद पवार की मुलाकात इसलिए भी खास बताई जा रही है क्योंकि हाल ही में शरद पवार ने अडानी मामले पर कांग्रेस में एक अलग रुख जताया था। पवार का कहना था कि उनकी पार्टी अडानी समूह के खिलाफ आरोपों की जेपीसी जांच के लिए भाजपा विरोधी दलों की अपील से सहमत नहीं है।

 

➨ शरद पवार ममता बनर्जी को भी लाएंगे साथ

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद NCP प्रमुख शरद पवार ने मीडिया को संबोधित किया। शरद पवार ने कहा, हम सभी की सोच एक है। लेकिन महज़ सोचने से तो काम नहीं चलेगा। हमें एक प्रक्रिया शुरू करनी होगी। यह तो एक शुरूआत है। उसके बाद अन्य प्रमुख विपक्षी दलों से बातचीत होगी, चाहे वह ममता बनर्जी हों…. अरविंद केजरीवाल हों या फिर कोई और।

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक