Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • देश में तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना, 3726 एक्टिव केस, 28 लोगों की मौत

देश में तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना, 3726 एक्टिव केस, 28 लोगों की मौत

कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत की खबर है। शनिवार को बेंगलुरु में 63 वर्षीय एक व्यक्ति, जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड था, उसकी मौत हो गई।

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2025 10:40:59 IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। फिलहाल एक्टिव केसों की कुल संख्या 3726 तक पहुंच चुकी है। सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए हैं, जहां 1336 केस सक्रिय हैं। महाराष्ट्र में 749 और दिल्ली में 375 एक्टिव केस पाए गए हैं। बीते 24 घंटों में 700 से अधिक नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

28 लोगों की हुई मौत

कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत की खबर है। शनिवार को बेंगलुरु में 63 वर्षीय एक व्यक्ति, जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड था, उसकी मौत हो गई। वहीं दिल्ली में 60 वर्षीय एक बुजुर्ग ने दम तोड़ा। सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई हैं, जहां 7 लोगों की जान गई है।

कर्नाटक में एडवाइजरी जारी

शनिवार को कर्नाटक सरकार ने एक सार्वजनिक एडवाइजरी जारी की। इसमें नागरिकों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने और सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई। साथ ही, बुखार, खांसी, सीने में दर्द या सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत चिकित्सीय जांच कराने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान के PM शहबाज ने फिर जताई भारत से बात करने की इच्छा, कहा- शांति के लिए बैठकर चर्चा करना जरूरी

Tags