Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल हुई क्रेटा कार माफिया अतीक के घर के पास मिली

उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल हुई क्रेटा कार माफिया अतीक के घर के पास मिली

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बसपा पार्टी  के विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर की शुक्रवार को धूमनगंज थाने से लगभग 200 मीटर की दूरी पर गोलियां और बम मारकर हत्या कर दी गई। उमेश पाल और उनके गनर की हत्या में पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद […]

क्रेटा कार
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2023 13:01:07 IST

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बसपा पार्टी  के विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर की शुक्रवार को धूमनगंज थाने से लगभग 200 मीटर की दूरी पर गोलियां और बम मारकर हत्या कर दी गई। उमेश पाल और उनके गनर की हत्या में पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद उसके भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन और दोनों बेटे नामजद हैं।

क्रेटा कार को किया गया बरामद

बता दें, पुलिस ने शनिवार को उमेश पाल की हत्या में इस्तेमाल की गई कार को बरामद किया है। पुलिस ने खुल्दाबाद क्षेत्र में चकिया स्थित माफिया अतीक अहमद के घर के पास क्रेटा कार को एक खाली प्लाट से बरामद किया। इसी कार से आकर शूटरों ने उमेश पाल पर हमला किया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि माफिया अतीक अहमद के घर के पास एक खाली प्लाट में सफेद रंग की क्रेटा कार खड़ी है।

पुलिस ने क्या कहा ?

कार को बरामद करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसी क्रेटा कार में सवार होकर शूटर उमेश पाल की हत्या करने के लिए आए थे। जब कार को मिलने की सूचना मिली तो पुलिस की एक टीम द्वारा तुरंत दबिश दी गई। फिलहाल अतीक के घर के पास से कार बरामद कर ली गई है।

पुलिस ने बताया कि क्रेटा कार पर लिखा नंबर फर्जी था, इस कारण इंजन और चेचिस नंबर से जांच की जा रही है। जिस व्यक्ति के प्लाट में कार खड़ी थी। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

बता दें, इससे पहले पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के घर पर क्रेन भेजकर सभी कारें उठवा ली थी। अतीक के घर पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची थी। जिसमें अतीक की क्रेटा, फार्च्यूनर तथा एक अन्य कार को क्रेन से उठवाकर थाने लाया गया था। इन सभी गाड़ियों की फोरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है।

एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश को भेजा गया प्रयागराज

उमेश पाल की हत्या के मामले पर प्रशासन ने एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश को प्रयागराज भेजा है। शूटरों को पकड़ने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जो टीमें बनी हैं,उसे अमिताभ यश ही लीड कर रहे हैं। इससे पहले पुलिस कमिश्नर समेत जिले के आला अफसरों ने एडीजी एसटीएफ के साथ शनिवार को बैठक भी की थी। एसटीएफ लखनऊ और प्रयागराज की टीमों ने आज कई जगह दबिश भी दी है।

एसटीएफ और एसओजी ने शनिवार रात मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में छापा मारकर तीन युवकों को उठाया है। माना जा रहा है कि यह तीन युवक माफिया अतीक अहमद के करीबी गुलाम के गुर्गे हैं। हमले के दौरान तीनों लगातार गुलाम के संपर्क में थे। शनिवार रात में मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में जब छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया,लेकिन पुलिस की भारी संख्या देखकर लोग शांत रहे। फिलहाल तीनों युवकों को पकड़कर अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।