Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • DC vs LSG: दिल्ली ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11!

DC vs LSG: दिल्ली ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11!

अक्षर पटेल ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यहां ओस पड़ने की संभावना है, इसलिए हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।

DC vs LSG
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2025 19:07:57 IST

नई दिल्ली: आईपीएल 18 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में केएल राहुल शामिल नहीं हैं।

अक्षर पटेल ने कहा

अक्षर पटेल ने टॉस जीतने के बाद कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यहां ओस पड़ने की संभावना है, इसलिए हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। मैं ऋषभ पंत के साथ पहले भी खेल चुका हूं, हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं और हमारी रणनीतियां भी तय हैं। मैंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कई मैच खेले हैं, और हमारी टीम अच्छी तरह संतुलित है। हालांकि, ओस कभी-कभी ही पड़ती है, हर बार नहीं। मैं पिछले तीन साल से दिल्ली कैपिटल्स के साथ हूं। हमारी टीम में चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं – फाफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, मिचेल स्टार्क और जैक फ्रेजर-मैकगर्क।

केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच से पहले वे अपने घर लौट गए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी, आथिया शेट्टी, जल्द ही माता बनने वाली हैं।

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, टी नटराजन, मोहित शर्मा।

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई, शमार जोसेफ, शाहबाज अहमद।

Tags

IPL 2025