Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण के ऊपर जानलेवा हमला, काफिले पर अज्ञात लोगों ने की फायरिंग

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण के ऊपर जानलेवा हमला, काफिले पर अज्ञात लोगों ने की फायरिंग

लखनऊ। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर जानलेवा हमला किया गया है. चंद्रशेखर का काफिला देवबंद से गुजर रहा था, तभी उस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया. बदमाशों ने फायरिंग की है. भीम आर्मी के चीफ हमले में घायल हुए हैं और इनको इलाज के लिए […]

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद के ऊपर जानलेवा हमला, काफिले पर अज्ञात लोगों ने की फायरिंग
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2023 18:07:37 IST

लखनऊ। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर जानलेवा हमला किया गया है. चंद्रशेखर का काफिला देवबंद से गुजर रहा था, तभी उस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया. बदमाशों ने फायरिंग की है. भीम आर्मी के चीफ हमले में घायल हुए हैं और इनको इलाज के लिए देवबंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भीम आर्मी चीफ को छूकर निकली गोली

मिली जानकारी के अनुसार भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण अपनी फॉर्चूनर गाड़ी से देवबंद के दौरे पर थे. इस दौरान उनकी गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. कहा जा रहा है कि चंद्रशेखर के शरीर को एक गोली छू कर निकल गई, जिससे की वो घायल हो गए. चंद्रशेखर की कार पर भी गोलियों के निशान देखे जा सकते हैं. हमले की सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई. फिलहाल जांच जारी है.