नई दिल्ली। पाकिस्तान में सक्रिय कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का सह-संस्थापक आमिर हमजा एक जानलेवा हमले में बुरी तरह से घायल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसे पाक खुफिया एजेंसी ISI की निगरानी में लाहौर के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि आमिर हमजा पर जानलेवा हमला हुआ है और उसे गोली मारी गई है।हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का यह भी दावा है कि हमजा को घर पर काम करते वक्त गंभीर चोट आई है।
बता दें कि आतंकी आमिर हमजा साल 1987 में लश्कर-ए-तैयबा की स्थापना में शामिल 17 प्रमुख लोगों में से एक है। वो संगठन की आतंकी गतिविधियों, प्रचार कार्यों, फंड जुटाने और इससे जुड़ी पत्रिकाओं और अखबारों के संपादन का काम देखता है। हमजा लश्कर की केंद्रीय सलाहकार समिति का भी सदस्य है।
आमिर हमजा ने साल 1980 के दशक में अफगानिस्तान में सोवियत संघ के खिलाफ चल रहे संघर्ष में हिस्सा लिया था। इस दौरान वो हाफिज सईद सहित अन्य कट्टरपंथियों से जुड़ गया था। हमजा हाफिज सईद और अब्दुल रहमान मक्की का काफी नजदीकी सहयोगी रहा है। अमेरिका ने साल 2012 में आमिर हमजा को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया था।