Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • एयरपोर्ट में भीड़ के मामले पर संसदीय समिति ने DIAL के CEO को किया तलब

एयरपोर्ट में भीड़ के मामले पर संसदीय समिति ने DIAL के CEO को किया तलब

नई दिल्ली. दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ की दिक्कत लगातार बढ़ती जा रही है, यात्रियों की परेशानियां कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही हैं. ऐसे में, यात्रियों की परेशानी को देखते हुए संसद की स्थाई समिति ने प्राइवेट एयरपोर्ट के संगठन और DIAL के सीइओ को तलब किया है, अब तक मिली जानकारी के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2022 20:55:33 IST

नई दिल्ली. दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ की दिक्कत लगातार बढ़ती जा रही है, यात्रियों की परेशानियां कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही हैं. ऐसे में, यात्रियों की परेशानी को देखते हुए संसद की स्थाई समिति ने प्राइवेट एयरपोर्ट के संगठन और DIAL के सीइओ को तलब किया है, अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कल दोपहर 3 बजे डायल के सीईओ से संसदीय समिति पूछताछ करेगी.

क्या बोले सिंधिया

एयरपोर्ट पर भीड़ को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रमुख हवाईअड्डों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए सभी एजेंसियां पिछले 24-36 घंटों से मुस्तैद हैं. टर्मिनल-3 के प्रवेश द्वार और चेक-इन काउंटरों पर तो भीड़ थोड़ी कम हो भी रही है. एयरपोर्ट पर भीड़ को काबू में करने के लिए चार अतिरिक्त एक्स-रे मशीनें लगाई गई हैं, प्रतीक्षा समय के बारे में बताने के लिए डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए हैं, सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती पहले ही शुरू हो चुकी है और अगले कुछ दिनों में उन्हें चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया जाएगा जिससे भीड़ कम हो सके.

भीड़ कम करने को लेकर मंत्रालय के निर्देश

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भीड़ कम करने को लेकर कहा कि कुछ हवाई अड्डों पर सुबह की उड़ानों के समय एयरलाइंस के चेक-इन काउंटरों पर या तो कोई होता ही नहीं है या फिर वो ज्यादा होते नहीं हैं जिसके चलते लोगों को घंटों इंतज़ार करना पड़ता है. अब इस समस्या को दूर करने के लिए मंत्रालय ने एयरलाइंस को निर्देश दे दिया है. मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है, अधिसूचित एयरलाइंस को अपने सभी चेक-इन एवं बैगेज काउंटरों पर पहले से ही पर्याप्त संख्या में कर्मचारी तैनात करने का सुझाव दिया जाता है जिससे एयरपोर्ट पर ज्यादा भीड़ न हो. इसके अलावा एयरलाइंस से हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर लग रहे समय के बारे में भी पहले से ही सोचल मीडिया पर जानकारी दी जाए. ऐसे में, यात्री समय से हवाई अड्डों पर पहुंचकर चेक-इन कर सकते हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू हवाई यातायात इस समय उफान पर है और ऐसे में, अकेले 12 दिसंबर को ही देशभर में 4.18 लाख से अधिक लोगों ने हवाई यात्रा की.

 

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Tags