Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • मुंडका में निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरने से 2 मजदूर घायल, 1 की मौत

मुंडका में निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरने से 2 मजदूर घायल, 1 की मौत

नई दिल्ली, दिल्ली के मुंडका में निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए, जिसमें से एक की मौत हो गई है. साथ ही इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है. इमारत का लेंटर गिरने की सूचना मिलने पर मौके पर आपदा प्रबंधन, […]

Mundka under-construction building collapses
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2022 20:02:15 IST

नई दिल्ली, दिल्ली के मुंडका में निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए, जिसमें से एक की मौत हो गई है. साथ ही इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है. इमारत का लेंटर गिरने की सूचना मिलने पर मौके पर आपदा प्रबंधन, पुलिस और दमकलकर्मी पहुँच गए थे. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है.

बता दें ये हादसा करीब शाम के साढ़े पांच बजे हुआ, राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में ये एक दूसरा बड़ा हादसा बताया जा रहा है. इससे पहले हुए मुंडका अग्निकांड में 27 लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी. इस दूसरे हादसे में एक निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इमारत का लिंटर गिरने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और अन्य राहत और बचाव कार्य की टीमें मौके पर पहुँच गई है.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसा

बता दें बुधवार को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी बड़ा हादसा हो गया है. एक्सप्रेसवे पर गाड़ी पलटने से आग लग गई, जिसमें 2 की मौके पर ही मौत हो गई है. वैन पलटने के बाद उसमें आग लग गई और वैन में सवार दो लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका, दोनों की जलकर मौत हो गई. इन मृतकों में एक महिला भी बताई जा रही है. 

2 लोग ज़िंदा जले

जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर वैन मेरठ से गाजियाबाद की और आ रही थी, और मसूरी थानाक्षेत्र में चित्तौड़ा गांव के पास रेस्ट एरिया के सामने पहुंचकर वैन अनियंत्रित हो गई और पलट गई. वैन ने कई पलटी खाईं, जिससे उसमें भीषण आग लग गई. आग लगने के चलते वैन के अंदर मौजूद महिला-पुरुष सीटों के बीच फंस गए और वे जिंदा जल गए. पुलिस ने बताया कि वैन पूरी तरह जलकर ख़ाक हो चुकी है. वैन का नंबर भी नहीं बच सका है. साथ ही वैन के अंदर मौजूद लोग इतनी बुरी तरह से जले हैं कि उनकी शिनाख्त भी नहीं हो सकी है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुँच गई है.

 

हरियाणा: ओम प्रकाश चौटाला को 4 साल की जेल, 50 लाख का जुर्माना, आय से अधिक मामले में सजा का ऐलान