Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • 18 दिन में 8 बार प्लेन में तकनीकी खराबी, DGCA का स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस

18 दिन में 8 बार प्लेन में तकनीकी खराबी, DGCA का स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली, विमानन कंपनियों की नियामक संस्था DGCA ने बुधवार को नागर विमानन सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस भेजा है, DGCA की ओर से यह कार्रवाई कंपनी के विमानों में पिछले 18 दिनों के दौरान आठ बार तकनीकी खरीबी आने पर की गई है. Spicejet को तीन हफ्ते का नोटिस […]

DGCA Notice to Spicejet
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2022 16:58:41 IST

नई दिल्ली, विमानन कंपनियों की नियामक संस्था DGCA ने बुधवार को नागर विमानन सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस भेजा है, DGCA की ओर से यह कार्रवाई कंपनी के विमानों में पिछले 18 दिनों के दौरान आठ बार तकनीकी खरीबी आने पर की गई है.

Spicejet को तीन हफ्ते का नोटिस

DGCA की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि इन घटनाओं की समीक्षा से पता चलता है कि इनमें से अधिकांश घटनाएं खराब आंतरिक सुरक्षा निरीक्षण और खराब मेंटेनेंस की वजह से हुई है. ये घटनाएं सिस्टम से संबंधित विफलता का उदाहरण है और सुरक्षा मानकों में आई गिरावट का परिचायक है. इसलिए DGCA ने अब कंपनी को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है. DGCA की ओर से इस मामले में स्पाइसजेट को जवाब देने के लिए तीन हफ्तों का समय दिया है, तीन हफ़्तों के अंदर एयरलाइन को इस नोटिस का जवाब देना होगा.

18 दिन में 8 घटनाएं

पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी की 8 घटनाएं हो चुकी हैं, इससे पहले मंगलवार को ही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते कराची में लैंड करवाना पड़ा, जिसके बाद एक अन्य फ्लाइट के जरिए यात्रियों को दुबई ले जाया गया. डीजीसीए के मुताबिक अधिकारियों ने मंगलवार को हुई दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है, इसके अलावा पिछली पांच घटनाओं की भी बारीकी से जांच भी की जा रही है.

गौरतलब है, मंगलवार को दिन के समय ही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में दिक्कत सामने आई थी, जिसके बाद उचानक उसे कराची एयरपोर्ट पर लैंड करवाना पड़ा था. फ्लाइट नंबर SG-11 दिल्ली से दुबई जा रही थी, लेकिन खराबी की वजह से इसे पाकिस्तान की ओर मोड़ा गया. बताया गया कि प्लेन की इंडिकेटर लाइट में कुछ दिक्कत आई थी, जिसकी वजह से इसकी एमर्जेन्सी लैंडिंग करवानी पड़ी. फिलहाल, इस प्लेन में सवार यात्रियों को दुबई पहुंचाने के लिए एक प्लेन वहां पहुंच चुका है.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया