Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • बंगाल की खाड़ी में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई तीव्रता

बंगाल की खाड़ी में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई तीव्रता

बंगाल की खाड़ी में सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस गए है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 मापी गई है. सुबह-सुबह अचानक आए भूकंप के कारण लोग डरकर अपने घरों से बहार आ गए और घरबराए हुए है. जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में 91 किलोमीटर की गहराई में था.

Earthquake hits Bay of Bengal
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2025 08:33:20 IST

कोलकाता: बंगाल की खाड़ी में सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस गए है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 मापी गई है. हालांकि इस आपदा से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सुबह-सुबह अचानक आए भूकंप के कारण लोग डरकर अपने घरों से बहार आ गए और घरबराए हुए है. जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में 91 किलोमीटर की गहराई में था. इसी बीच सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने भूकंप को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

भूकंप अलर्ट

एक यूजर ने लिखा, “भूकंप अलर्ट! सुबह 6:10 बजे गूगल का अलर्ट मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र उड़ीसा से 175 किलोमीटर दूर हो सकता है। क्या किसी और ने झटके महसूस किए? सतर्क रहें और सुरक्षित रहें!” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “कोलकाता में भूकंप! 5.3 की तीव्रता के झटके महसूस हुए, जिससे नींद खुल गई।”

जोन-3 में कोलकाता

कोलकाता भूकंप के मध्यम जोखिम वाले क्षेत्र यानी सिस्मिक जोन-3 में स्थित है। हालांकि यह हिमालयी क्षेत्र, पूर्वोत्तर भारत या गुजरात जैसे उच्च जोखिम वाले इलाकों की तरह बड़े भूकंपों के प्रति ज्यादा संवेदनशील नहीं है, लेकिन समय-समय पर यहां हल्के झटके महसूस किए जाते हैं। आमतौर पर इन भूकंपों का केंद्र नेपाल, पूर्वोत्तर भारत या बंगाल की खाड़ी में होता है।

हिमाचल के मंडी में भी आया था भूकंप

भूकंप के झटके केवल बंगाल की खाड़ी तक ही सीमित नहीं रहे। इससे पहले रविवार सुबह 8:42 बजे हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भी भूकंप आया था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र मंडी के 31.48 डिग्री अक्षांश और 76.95 डिग्री देशांतर पर स्थित था। हालांकि यहां भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, सास संग पहुंची कैटरीना कैफ

Tags