Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • जम्मू कश्मीर में महसूस हुए भूकंप के झटके, केंद्र था पाकिस्तान

जम्मू कश्मीर में महसूस हुए भूकंप के झटके, केंद्र था पाकिस्तान

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए हैं, हालांकि इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान बताया जा रहा है. अभी तक भूकंप के चलते जान-माल के हानि की कोई खबर नहीं है. लेकिन भूकंप के झटकों से लोग सहम गए हैं और अपने घरों से बाहर आ गए हैं. बता दें इससे पहले […]

Earthquake in Jammu Kashmir
inkhbar News
  • Last Updated: July 14, 2022 21:25:12 IST

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए हैं, हालांकि इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान बताया जा रहा है. अभी तक भूकंप के चलते जान-माल के हानि की कोई खबर नहीं है. लेकिन भूकंप के झटकों से लोग सहम गए हैं और अपने घरों से बाहर आ गए हैं. बता दें इससे पहले पिछले हफ्ते भी अमरनाथ में बादल फटने के बाद भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे.

जम्मू-कश्मीर में भूकंप आना आम बात है, कई बार इस पहाड़ी इलाके में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं. बस क्योंकि तीव्रता ज्यादा नहीं होती, ऐसे में नुकसान कम रहता है और स्थिति भी काबू में रहती है. इस बार भी क्योंकि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में रहा है, ऐसे में घाटी में झटके महसूस तो हुए, लेकिन उसकी तीव्रता थोड़ी कम थी, जिसकी वजह से जान-माल की कोई हानि नहीं हुई.

अमरनाथ में आया था भूकंप

इससे पहले अमरनाथ में जब बादल फटा था, तब उसी समय घाटी में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए थे. उस समय रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई थी. जम्मू कश्मीर में महसूस किए गए उस भूकंप का केंद्र भी पाकिस्तान ही बताया जा रहा था, तब भूकंप का केंद्र जमीन से 150 किलोमीटर नीचे था. वहीं बादल फटने की वजह से अमरनाथ यात्रा कुछ दिनों के लिए रोक दी गई थी, जिसे बाद में शुरू किया गया. यहां ये जानना जरूरी है कि विकट भौगोलिक संरचना वाला राज्य जम्मू कश्मीर प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से भी बेहद संवेदनशील माना जाता है. इसी वजह से यहां भूकंप से लेकर बादल फटने तक कई आपदाएं आती रहती हैं.

पाक के जासूस पत्रकार पर बवाल, हामिद अंसारी ने कहा- मैंने न बुलाया ना ही कभी…