Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • नेपाल में 5.0 तीव्रता का भूकंप, उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए झटके

नेपाल में 5.0 तीव्रता का भूकंप, उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए झटके

Earthquake in Nepal: नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल भूकंप की तीव्रता 5.0 रही। नेपाल के साथ-साथ उत्तर भारत के कई शहरों में भी झटके महसूस हुए हैं। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए हैं।

Earthquake
inkhbar News
  • Last Updated: April 4, 2025 20:21:29 IST

नई दिल्ली: नेपाल में गुरुवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल के पश्चिमी क्षेत्र पोखरा के पास बताया गया है। झटकों का असर भारत के उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया.

इस बार भूकंप का केंद्र नेपाल में रहा। झटकों के महसूस होते ही नेपाल और आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5 मापी गई, जो दर्शाता है कि कंपन काफी तेज था। फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। यह भूकंप जमीन के लगभग 20 किलोमीटर अंदर आया था।

Tags