Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • अरुणाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

अरुणाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में बुधवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। अरुणाचल प्रदेश के तवांग से 37 किलोमीटर पूर्व की ओर रात 2 बजकर 25 मिनट पर यह झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर […]

भूकंप
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2023 08:09:19 IST

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में बुधवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। अरुणाचल प्रदेश के तवांग से 37 किलोमीटर पूर्व की ओर रात 2 बजकर 25 मिनट पर यह झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में था।

इसके अलावा बुधवार को उत्तराखंड में भी भूकंप देखने को मिला था, दोपहर करीब डेढ़ बजे कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल में था। भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 143 किमी दूर जमीन के 10 किमी अंदर था। हालांकि राहत की बात है कि क्षेत्र में किसी तरह से भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।

दिल्ली- एनसीआर में भी कांपी धरती

देश की राजधानी में करीब 2 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इन झटकों का कंपन पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की वेबसाइट के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र भी नेपाल था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई थी।

वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

उत्तर भारत और हिमालयी राज्यों में आ रहे लगातार भूकंप को लेकर नेशनल जियो फिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि हिमालय क्षेत्र में जल्द कोई बड़ा भूकंप आ सकता है। उन्होंने कहा कि भूकंप की तीव्रता काफी ज्यादा बड़ी हो सकती है, जो क्षेत्र में भारी तबाही ला सकता है।

UP Budget 2023: बजट में किसानों के लिए की गई बड़ी घोषणाएं, इतने करोड़ का किया गया भुगतान

दिल्ली मेयर चुनाव: एमसीडी सदन में आप और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई