Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • ED ने किया जैकलीन की जमानत याचिका का विरोध, कहा- सबूतों से छेड़छाड़ की !

ED ने किया जैकलीन की जमानत याचिका का विरोध, कहा- सबूतों से छेड़छाड़ की !

मुंबई. सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. भले ही इस मामले में कोर्ट ने जैकलीन की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी हो, लेकिन ईडी ने इसका विरोध किया है और जैकलीन पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. कोर्ट […]

Sukesh Chandrashekhar Money Laundering case
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2022 17:41:40 IST

मुंबई. सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. भले ही इस मामले में कोर्ट ने जैकलीन की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी हो, लेकिन ईडी ने इसका विरोध किया है और जैकलीन पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.

कोर्ट में जैकलीन की पेशी

17 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने जैकलीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। इस दौरान उन्होंने जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बताया था। इसके बाद अदालत ने उन्हें समन भेजा था। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद जैकलीन के वकील ने उनकी जमानत याचिका दायर की थी। इस दौरान जैकलीन फर्नांडिस को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से अंतरिम जमानत मिली थी। इस केस को लेकर जमानत याचिका पर 22 अक्टूबर को सुनवाई होनी है। एक रिपोर्ट के अनुसार जैकलीन के वकील ने बताया है कि वह शनिवार को दिल्ली की स्पेशल कोर्ट में पेश होंगे। बता दें, मामले में जैकलीन फर्नांडिस की जमानत याचिका पर आखिरी डिबेट होनी अभी बाकी है। अभिनेत्री का नाम 1 साल से जैकलीन का नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा जा रहा है, जिस कारण ये मामला और भी ज्यादा चर्चा में है।

जैकलीन ने सुकेश से लिए ये तोहफे

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने ईडी के सामने यह बात कबूल की है कि सुकेश ने उन्हें कीमती तोहफे दिए थे. अभिनेत्री ने ईडी को बताया, ”मैंने लिमिटेड एडिशन परफ्यूम्स लिए हैं. सुकेश की तरफ से हर हफ्ते वीन अलकालाइन वॉटर की बोतलें आती थीं. हर दूसरे दिन फूल भेजे जाते थे. अलग-अलग जगहों से चॉकलेट्स आती थीं. मैंन सुकेश से गुची, चैनल के दो डिजाइनर बैग्स, दो गुची के जिमवियर आउटफिट्स लिए हैं. Louis Vuitton के दो शूज, डायमंड ईयरिंग्स के दो पेयर्स, मल्टी कलर्ड स्टोन्स का एक और 2 hermes के ब्रेसलेट लिए हैं.

NBF National Conclave: बीजेडी सांसद सस्मित बोले- ‘अगर कहानियों में दम है, तो राष्ट्रीय मीडिया भी इग्नोर नहीं कर सकता’

Rozgar Mela : पीएम मोदी ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, 75 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

Tags