लखनऊ। आजमगढ़ जिले के निजामाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर रात में सो रहे बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी गई.
बता दें कि आजमगढ़ के निजामाबाद में बुजुर्ग दंपति घर के बाहर सो रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने दंपति के सिर पर वारकर करके उनको मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान 82 वर्षीय विश्वनाथ सोनकर और उनकी पत्नी 80 वर्षीय संतरी के रूप में हुई है.
कहा जा रहा है कि गर्मी के कारण दोनों बुजुर्ग घर के बाहर सो रहे थे, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने भारी चीज से उनके सिर पर हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.