Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Election 2023: जानिए कौन है मेघालय और नागालैंड के सबसे अमीर प्रत्याशी

Election 2023: जानिए कौन है मेघालय और नागालैंड के सबसे अमीर प्रत्याशी

नई दिल्ली। मेघालय और नागालैंड में विधानसभा के लिए मतदान शुरू हो चुका है। करीब महीने भर से अधिक समय से चला आ रहा चुनाव का शोर शनिवार को थम गया। दोनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं। इसके अलावा दोनों ही राज्यों में 40 महिला समेत कुल 559 उम्मीदवार चुनाव मैदान में […]

मेघालय
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2023 08:15:05 IST

नई दिल्ली। मेघालय और नागालैंड में विधानसभा के लिए मतदान शुरू हो चुका है। करीब महीने भर से अधिक समय से चला आ रहा चुनाव का शोर शनिवार को थम गया। दोनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं। इसके अलावा दोनों ही राज्यों में 40 महिला समेत कुल 559 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं।

चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की बात की जाए तो इस बार मेघालय के 375 में से 186 प्रत्याशी और नागालैंड के 184 में से 116 प्रत्याशी करोड़पति हैं। आइए जानते इस बार किसी पार्टी से कितने करोड़पति प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

मेघालय का चुनावी रण

मेघालय में इस बार कांग्रेस, भाजपा एनपीपी और तृणमूल कांग्रेस समेत 13 राजनीतिक दलों के कुल 375 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 36 महिला उम्मीदवार भी हैं। मेघालय चुनाव में भाजापा और कांग्रेस ने जहां 60-60 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, वही तृणमूल कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

इसके अलावा सीएम कोनराड के. संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी ने 57 उम्मीदवारों , यूडीपी ने 46, एचएसपीडीपी ने 11, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट ने 9, गण सुरक्षा पार्टी ने 1, गारो नेशनल काउंसिल ने 2 और जनता दल (यूनाइटेड) ने तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

85 प्रत्याशी के पांच करोड़ की संपत्ति

इनमें से 85 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके पास पांच करोड़ या इससे अधिक की संपत्ति है। 47 प्रत्याशियों के पास दो से पांच करोड़, 103 उम्मीदवारों के पास 50 लाख से दो करोड़ रुपए की संपत्ति है। 76 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके पास 10 से 50 लाख और 64 प्रत्याशियों के पास 10 लाख से कम दौलत है। प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 5.91 करोड़ रुपए है।

तीन सबसे अमीर प्रत्याशी

मेघालय के तीन सबसे अमीर प्रत्याशी की बात कि जाए तो इसमें वेस्ट खासी हिल्स जिले की मैरंग सीट से यूडीपी के प्रत्याशी मेटबाह लिंगदोह के पास कुल 146 करोड़ रुपए, ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले की सुतंगा सैपुंग सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विन्सेंट के पास 125 करोड़ रुपए और री भोई जिले की महवाती सुरक्षित सीट से हिल स्टे पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार एवलिनी खरबानी के पास 109 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

नागालैंड के तीन सबसे अमीर प्रत्याशी

नागालैंड के अमीर प्रत्याशी की बात करे तो इसमें पुघोबोतो जिल की पुघोबोतो सीट से लोकजनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार डॉ सुखातो ए सेमा सबसे अमीर प्रत्याशी है। इनके पास कुल 160 करोड़ से अधिक की संपत्ति है इसक अलावा नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के पास 46 करोड़ की संपत्ति है इसमें 15 करोड़ से ज्यादा की चल और 30 करोड़ 96 लाख से ज्यादा की अचल संपत्ति है। वही जुन्हेबोटो जिले की एटोइजू सुरक्षित सीट से भाजपा के प्रत्याशी ई, काहुली सेमा के पास 34 करोड़ से अधिक की संपत्ति है।