Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा ये जवाब

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा ये जवाब

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इन दोनों राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच खूब जुबानी जंग हो रही है. इस बीच दोनों ही दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है. जिसके बाद इलेक्शन कमीशन ने नड्डा और खड़गे […]

JP Nadda-Mallikarjun Kharge
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2024 19:37:26 IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इन दोनों राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच खूब जुबानी जंग हो रही है. इस बीच दोनों ही दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है. जिसके बाद इलेक्शन कमीशन ने नड्डा और खड़गे को अलग-अलग पत्र भेजा है और एक-दूसरे की शिकायतों पर उनका जवाब भी मांगा है.

सोमवार दोपहर तक देना होगा जवाब

चुनाव आयोग ने दोनों राजनीतिक दलों को उनके खिलाफ हुई शिकायतों की कॉपी भी दी है. इसके साथ ही उनसे सोमवार की दोपहर 1 बजे तक जवाब मांगा है.

दोनों दलों को याद दिलाई एडवाइजरी

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लोकसभा चुनाव से पहले जारी हुई एडवाइजरी याद दिलाई है. इस एडवाइजरी में इलेक्शन कमीशन ने सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों से कहा था कि वे अपने प्रचारकों और नेताओं पर नजर बनाकर रखें ताकि चुनाव प्रचार के वक्त आदर्श आचार संहिता (MCC) का पूरी तरह से पालन हो.

यह भी पढ़ें-

एमवीए को 162 और महायुति को सिर्फ 128 सीटें… इस सर्वे से महाराष्ट्र में बवाल!