Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Rajya sabha Election: गुजरात से निर्विरोध चुने गए विदेश मंत्री एस जयशंकर

Rajya sabha Election: गुजरात से निर्विरोध चुने गए विदेश मंत्री एस जयशंकर

गांधीनगर। गुजरात से विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावडीया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी राज्यसभा पहुंच गए हैं। ये तीनों उम्मीदवार निर्विरोध चुने लिए गए हैं। विदेश मंत्री ने 10 जुलाई को राज्यसभा के लिए नामांकन किया था। इन तीनों का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इससे पहले अपना नामांकन देने […]

Rajya sabha Election: गुजरात से निर्विरोध चुने गए विदेश मंत्री एस जयशंकर
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2023 21:32:13 IST

गांधीनगर। गुजरात से विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावडीया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी राज्यसभा पहुंच गए हैं। ये तीनों उम्मीदवार निर्विरोध चुने लिए गए हैं। विदेश मंत्री ने 10 जुलाई को राज्यसभा के लिए नामांकन किया था। इन तीनों का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इससे पहले अपना नामांकन देने के दौरान गुजरात पहुंचे जयशंकर ने कहा था कि गुजरात से राज्यसभा जाना मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है। मैं गुजरात से बहुत कुछ सीखा हूं।

टीएमसी ने 6 सीटें जीती

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने राज्यसभा की सभी छह सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की है। तृणमूल से डेरेक-ओ-ब्रायन, पार्टी नेता सुखेंदु शेखर रॉय, डोला सेन, प्रोफेसर समीरुल इस्लाम, प्रकाश बारिक और साकेत गोखले निर्विरोध चुने गए हैं।