Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • मणिपुर में FIFA विश्व कप के जश्न के दौरान हुई गोलीबारी, महिला की मौत

मणिपुर में FIFA विश्व कप के जश्न के दौरान हुई गोलीबारी, महिला की मौत

मणिपुर. बीते दिन कतर में फीफा विश्व कप हुआ जहाँ अर्जेंटीना ने 36 सालों बाद जीत हासिल की. ऐसे में, न सिर्फ विदेश बल्कि भारत में भी अर्जेंटीना की जीत का जश्न मनाया गया. इसी क्रम में मणिपुर में भी जीत का जश्न मनाया जा रहा था, लेकिन जश्न के दौरान गोलियां चलनी शुरू हो […]

Firing
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2022 16:26:29 IST

मणिपुर. बीते दिन कतर में फीफा विश्व कप हुआ जहाँ अर्जेंटीना ने 36 सालों बाद जीत हासिल की. ऐसे में, न सिर्फ विदेश बल्कि भारत में भी अर्जेंटीना की जीत का जश्न मनाया गया. इसी क्रम में मणिपुर में भी जीत का जश्न मनाया जा रहा था, लेकिन जश्न के दौरान गोलियां चलनी शुरू हो गई. अर्जेंटीना की विश्व कप जीत का जश्न मना रहे अज्ञात लोगों द्वारा चलाई गई गोली लगने से मणिपुर में एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यह घटना मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले के सिंगजमेई वांग्मा भीगापति इलाके में रविवार रात करीब 11:30 बजे की है जिस समय मैच खत्म हुआ था. मृतका के परिवार के सदस्यों ने कहा कि फ्रांस पर अर्जेंटीना की जीत के बाद जैसे ही उन्मादी जश्न शुरू हुआ, पटाखों और गोलियों की आवाज गूंजने लगीं और इसी में महिला की मौत हो गई.

दुनिया का लोकप्रिय खेल फीफा वर्ल्ड कप का समापन हो चुका है। इस बार फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट का फाइनल अर्जेंटीना औऱ फ्रांस के बीच खेला गया। इस महामुकाबले के पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम किया और फ्रांस के हाथ निराशा लगी। वहीं शाहरुख़ भी इस मैच का हिस्सा थे। दरअसल शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान को प्रोमोट करने फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे थे। इसी बीच अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अभिनेता इंग्लिश फुटबॉलर रूनी के साथ अपना आइकॉनिक पोज करते हुए नजर आए। इस दौरान दोनों ने साथ में बहुत मजेदार बातचीत भी की। सोशल मीडिया यूजर्स दोंनो के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

FIFA World Cup: तेंदुलकर और मेसी दोनों हैं अपने खेल के भगवान, 10 नंबर की जर्सी है पहचान

Parliament Winter Session: आखिर क्यों हुए हवाई यात्रा के टिकट महंगे? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा में दिया जवाब

Tags