Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • संसद बनी अखाड़ा, राहुल के धक्के से ये नेता घायल! अंबेडकर मुद्दे पर भिड़े कांगेस-BJP के सांसद

संसद बनी अखाड़ा, राहुल के धक्के से ये नेता घायल! अंबेडकर मुद्दे पर भिड़े कांगेस-BJP के सांसद

कांग्रेस का कहना है कि बाबा साहब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन कर रहे मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी को बीजेपी सांसदों ने धक्का दिया। बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया, "प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने धक्का दिया। इससे उन्हें चोट लगी।"

Parliament
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2024 11:12:42 IST

नई दिल्लीः संसद के शीतकालीन सत्र का आज 20वां दिन है। संसद में अंबेडकर मामले पर भाजपा और विपक्ष आमने सामने हैं। अमित शाह की अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर विपक्षी दल लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि बाबा साहब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन कर रहे मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी को बीजेपी सांसदों ने धक्का दिया। बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया, “प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने धक्का दिया। इससे उन्हें चोट लगी।” संसद में मचे हंगामे को लेकर लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

राहुल से प्रताप सारंगी को लगी चोट

भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया… मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया…”

दीवार पर चढ़ें विपक्ष के सांसद

संसद में चल रहे हंगामे में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद भवन के मकर द्वार की दीवार पर चढ़कर तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया और राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर उनकी टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग की।

ये भी पढ़ेंः- बिहारी बेटे की दहाड़ सुन कांप गया पाकिस्तान; शरीफ को दिखा दी औकात, बोला- जितना…

पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अचानक लगी भीषण आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार

Tags