Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • ट्रंप अपनी ही लगाई आग में जल जाएंगे, Rich Dad, Poor Dad वाले ने दी चेतावनी, अब वो होगा जो 1929 में हुआ!

ट्रंप अपनी ही लगाई आग में जल जाएंगे, Rich Dad, Poor Dad वाले ने दी चेतावनी, अब वो होगा जो 1929 में हुआ!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो टैरिफ वॉर छेड़ा है उससे मंदी की आहट सुनाई देने लगी है. रिच डैड, पुअर डैड (Rich Dad, Poor Dad ) के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) ने चेतावनी दी है कि 1929 से भी बड़ी मंदी आने वाली है लिहाजा सावधान हो जाएं!

Robert Kiyosaki on Financial Recession
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2025 08:49:41 IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से दुनिया में कोहराम है और शेयर बाजार आये दिन औंधे मुंह गिर रहे हैं. अमेरिका भी इसका शिकार हो रहा है और वहां पर लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. बीते दिनों की बात करें तो सोमवार को डाउ जोंस (Dow Jones) 1100 अंक टूटा था और नैसडेक (Nasdaq) सितंबर 2022 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखी, जो कि 4 फीसदी से ज्यादा टूट गया था. इसके अलावा S&P500 इंडेक्स भी करीब 2.7% की गिरावट के साथ बंद हुआ. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ट्रंप का आक्रामक रुख दुनिया को मंदी की आग में धकेल सकता है और ट्रंप खुद उस आग से अछूता नहीं रह पाएंगे.

कियोसाकी की चेतावनी 1929 से बड़ी मंदी

रिच डैड, पुअर डैड (Rich Dad, Poor Dad ) के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) ने पोस्ट शेयर कर लोगों को अलर्ट किया है. उन्होंने कहा है कि जो आर्थिक मंदी (Financial Recession) 1929 में आई थी और मार्केट क्रैश हुआ था, अब आने वाली मंदी उसे भी पीछे छोड़ सकती है. वो लिकते हैं कि बुलबुला फूट रहा है और मुझे डर है कि यह गिरावट इतिहास की सबसे बड़ी हो सकती है. कियोसाकी ने अपनी किताब में भी इसका जिक्र किया था.

इस बीच रॉयटर्स ने एक सर्वे किया है जिससे पता चलता है कि Trump Tariff के असर से अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको के इकोनॉमिस्ट्स चिंता में हैं. कनाडा, अमेरिका और मेक्सिको में 74 में से 70 अर्थशास्त्री मानते हैं कि मंदी का जोखिम बढ़ गया है और विशेष रूप से अमेरिका में. मतलब साफ है कि ट्रंप ने जो आग लगाई है उसमें उनका देश अमेरिका खुद भी बुरी तरह जलेगा.

 

लाखों लोग कुचले जाएंगे

Rich Dad, Poor Dad के लेखक कियोसाकी ने अपने पोस्ट में जर्मनी, जापान और अमेरिका की ओर इशारा करते हुए लिखा है कि कुछ अक्षम नेताओं ने हमें एक जाल में फंसा दिया है लेकिन घबराएं नहीं, धैर्य रखें, शांत रहें, गहरी सांस लें,. अपनी आंखें खुली रखें और अपना मुंह बंद रखें. लाखों लोग कुचले जाएंगे, लेकिन आपको उनमें से एक नहीं होना है. साल 2008 में जब ऐसे हालात बने थे, तो मैंने इंतजार किया,  घबराहट और धूल को जमने दिया, फिर बिक्री के लिए बढ़िया रियल एस्टेट की तलाश शुरू की, वो भी भारी डिस्काउंट पर.

सोना-चांदी खरीदने की सलाह

कियोसाकी ने अपनी पोस्ट में कहा है कि दुनिया जिस दौर से गुजर रही है, यह आपके जीवन का सबसे बड़ा अवसर भी साबित हो सकता है. यानी की मंदी भले ही कुछ को रौंदे लेकिन आप धैर्य न छोड़ें. यह कुछ लोगों के लिए अवसर भी साबित हो सकती है. उन्होंने अपनी पोस्ट में निवेश रणनीति भी शेयर की है. कियोसाकी ने कहा है कि मैं अचल संपत्ति, सोना (Gold), चांदी (Silver) और बिटकॉइन (Bitcoin) खरीदना जारी रखूंगा. बता दें कि इससे पहले भी कियोसाकी ने इन एसेट्स में निवेश की सलाह दी थी. दरअसल सोना-चांदी वो एसेट्स हैं जो आज नहीं तो कल आपको रिटर्न जरूर देंगे.

ये भी पढ़ें-

आने वाली है भयंकर मंदी! अमेरिका में हाहाकार, खुलते ही धड़ाम से गिरा बाजार, डूब गए मस्क