Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • वडोदरा के नाइट्रेट कंपनी में धमाका, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद

वडोदरा के नाइट्रेट कंपनी में धमाका, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद

वडोदरा, गुजरात के वडोदरा जिले के नंदेसरी इलाके में दीपक नाइट्रेट नाम की एक कंपनी में गुरुवार दोपहर जबरदस्त धमाका हो गया, इसके बाद यहां भीषण आग लग गई. हादसे में अब तक 15 कर्मचारियों के घायल होने की खबर है. घटना की सूचना मिलते ही वडोदरा फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँच गई, फिलहाल, आग […]

Vadodara Fire
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2022 20:15:14 IST

वडोदरा, गुजरात के वडोदरा जिले के नंदेसरी इलाके में दीपक नाइट्रेट नाम की एक कंपनी में गुरुवार दोपहर जबरदस्त धमाका हो गया, इसके बाद यहां भीषण आग लग गई. हादसे में अब तक 15 कर्मचारियों के घायल होने की खबर है. घटना की सूचना मिलते ही वडोदरा फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँच गई, फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. इस हादसे के चलते वडोदरा हाईवे बंद कर दिया गया है.

दिल्ली के मुंडका में निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए, जिसमें से एक की मौत हो गई है.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसा

बता दें बुधवार को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी बड़ा हादसा हो गया है. एक्सप्रेसवे पर गाड़ी पलटने से आग लग गई, जिसमें 2 की मौके पर ही मौत हो गई है. वैन पलटने के बाद उसमें आग लग गई और वैन में सवार दो लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका, दोनों की जलकर मौत हो गई. इन मृतकों में एक महिला भी बताई जा रही है. 

2 लोग ज़िंदा जले

जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर वैन मेरठ से गाजियाबाद की और आ रही थी, और मसूरी थानाक्षेत्र में चित्तौड़ा गांव के पास रेस्ट एरिया के सामने पहुंचकर वैन अनियंत्रित हो गई और पलट गई. वैन ने कई पलटी खाईं, जिससे उसमें भीषण आग लग गई. आग लगने के चलते वैन के अंदर मौजूद महिला-पुरुष सीटों के बीच फंस गए और वे जिंदा जल गए. पुलिस ने बताया कि वैन पूरी तरह जलकर ख़ाक हो चुकी है. वैन का नंबर भी नहीं बच सका है. साथ ही वैन के अंदर मौजूद लोग इतनी बुरी तरह से जले हैं कि उनकी शिनाख्त भी नहीं हो सकी है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुँच गई है.

 

मुंबई: पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर केके, वर्सोवा श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार

Tags

Fire vadodara