Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • एयरक्राफ्ट कैरियर INS विकर्मातादित्य में लगी आग

एयरक्राफ्ट कैरियर INS विकर्मातादित्य में लगी आग

नई दिल्ली, भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में आग लगने की घटना सामने आई है, आईएनएस विक्रमादित्य नौसेना बेस कारवार से सामान्य समुद्री ट्रायल पर था तभी आग की घटना सामने आई. हालांकि जहाज पर सवार चालक दल के सदस्यों ने आसानी से आग पर क़ाबू पा लिया और इस घटना में […]

INS Vikramaditya Fire
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2022 23:40:18 IST

नई दिल्ली, भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में आग लगने की घटना सामने आई है, आईएनएस विक्रमादित्य नौसेना बेस कारवार से सामान्य समुद्री ट्रायल पर था तभी आग की घटना सामने आई. हालांकि जहाज पर सवार चालक दल के सदस्यों ने आसानी से आग पर क़ाबू पा लिया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग के कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ़ इन्क्वायरी को निर्देश दे दिए गए हैं.

 

Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, 134 सांसदों ने दिया पक्ष में वोट