नई दिल्ली: शुक्रवार यानी आज अन्नाद्रमुक के पूर्व सांसद वी मैत्रेयन ने भाजपा का दामन थाम लिया है. शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह एवं सीटी रवि ने भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में वी मैत्रेयन को भाजपा की सदस्यता दिलवाई है. बता दें, मैत्रेयन अन्नाद्रमुक से राज्य सभा सांसद रह चुके हैं. अरुण सिंह ने पार्टी में वी मैत्रेयन का स्वागत करते हुए दावा किया कि उनके पार्टी का दामन थाम लेने से भाजपा तमिलनाडु में और ज़्यादा मजबूती आएगी जिसका फायदा साल 2024 के लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा.
Former Rajya Sabha MP Dr. V. Maitreyan joins BJP at Party Headquarters in New Delhi. #JoinBJP https://t.co/NnJdd2O6z7
— BJP (@BJP4India) June 9, 2023
उधर सीटी रवि ने पार्टी में मैत्रेयन का स्वागत करते हुए बताया कि सिर्फ 4 विधायक होने के बावजूद भाजपा ही तमिलनाडु में वास्तविक विपक्षी पार्टी की भूमिका निभा रही है. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा तमिलनाडु में और अधिक मजबूत होगी. वह आगे कहते हैं राज्य में कमल खिलेगा. वी मैत्रेयन जयललिता के काफी करीबी नेता रहे हैं जो तीन बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. वह राज्य के वरिष्ठ नेता हैं. भाजपा में शामिल होने पर मैत्रेयन ने कहा कि उन्होंने 23 साल बाद घर वापसी की है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विजनरी नेता हैं जिनके नेतृत्व में नया भारत नए लक्ष्य के साथ विकसित हो रहा है.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा