Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • दिल्ली शराब नीति मामले में KCR की बेटी का पूर्व chartered accountant गिरफ्तार

दिल्ली शराब नीति मामले में KCR की बेटी का पूर्व chartered accountant गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने एक नई गिरफ्तारी की है। सीबीआई ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता के साथ पूर्व में काम करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरांटला को गिरफ्तार किया है। प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने दावा किया है बुचिबाबू गोरांटला को पॉलिसी के निर्माण और […]

दिल्ली शराब नीति
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2023 09:34:54 IST

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने एक नई गिरफ्तारी की है। सीबीआई ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता के साथ पूर्व में काम करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरांटला को गिरफ्तार किया है। प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने दावा किया है बुचिबाबू गोरांटला को पॉलिसी के निर्माण और एग्जीक्यूशन में कथित भूमिका और हैदराबाद स्थित थोक-खुदरा लाइसेंसधारियों, उनके लाभार्थी मालिकों को गलत लाभ पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बुचिबाबू को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

एजेंसी का कहना है कि इस समूह में तेलंगाना की सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति की कविता, आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मगुंटा श्रीनिवासलु रेड्डी और अरबिंदो फार्मा के सारथ रेड्डी शामिल हैं। इससे पहले मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है।

क्या है नई शराब नीति ?

साल 2020 में दिल्ली सरकार ने शराब माफियाओं पर नकेल कसने और राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से नई शराब नीति की घोषणा की थी। इस नीति के तहत दिल्ली को 32 ज़ोन में बांटा गया, इनमें 30 एमसीडी, 1 एनडीएमसी और कैंटोनमेंट क्षेत्र के अलावा 1 दिल्ली एयरपोर्ट का जोन था। जोन के हिसाब से शराब की दुकानें तय की गई थीं। इसमें जहां एमसीडी के प्रति जोन में 27, वहीं एनडीएमसी र कैंटोनमेंट क्षेत्र में 29 और दिल्ली एयरपोर्ट जोन में 10 दुकानें खुलनी थीं। नीति के तहत शराब के कारोबार से दिल्ली सरकार ने खुद को अलग करते हुए सभी दुकानों निजी हाथों में सौंप दी थी।

बिहार में RSS प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ शिकायत दर्ज