Youtuber Armaan Malik: पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो शादियों और चार बच्चों के साथ हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में खबर आई कि अरमान पांचवीं बार पिता बनने जा रहे हैं. उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक व्लॉग में दावा किया कि वह फिर से प्रेग्नेंट हैं और इस खबर से उनकी सौतन पायल मलिक भी खुश हुईं. लेकिन इस खबर के पीछे की सच्चाई ने फैंस को हैरान कर दिया. आइए जानते हैं क्या है इस प्रेग्नेंसी की असल कहानी और अरमान मलिक के परिवार का ताजा विवाद.
View this post on Instagram
अरमान मलिक ने अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ मिलकर एक प्रैंक वीडियो बनाया. जिसमें कृतिका ने पायल मलिक को बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी टेस्ट किट पॉजिटिव आई है. वीडियो में दिखाया गया कि कृतिका ने यह खबर पायल को दी. जिससे वह खुश हो गईं. लेकिन व्लॉग के अंत में खुलासा हुआ कि यह महज एक मजाक था. कृतिका ने जो प्रेग्नेंसी किट दिखाई. वह उनकी पहली प्रेग्नेंसी की थी. हमने बस थोड़ा मजाक किया था, कृतिका ने हंसते हुए कहा. यह वीडियो फैंस के बीच खूब वायरल हुआ और दर्शकों ने इस मस्ती-मजाक को खूब पसंद किया.
View this post on Instagram
अरमान मलिक ने 2011 में अपनी पहली पत्नी पायल मलिक से शादी की. जिनसे उनका एक बेटा चिरायु मलिक है. इसके बाद 2018 में उन्होंने पायल की दोस्त कृतिका मलिक से दूसरी शादी रचाई. 2022 में दोनों पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट हुई थीं. पायल ने जुड़वां बच्चों (अयान और तुबा) को जन्म दिया, जबकि कृतिका ने बेटे जैद को. इस तरह अरमान के चार बच्चे हैं तीन पायल से (चिरायु, अयान, तुबा) और एक कृतिका से (जैद). फिलहाल दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट नहीं हैं और पांचवें बच्चे की खबर महज एक प्रैंक थी.
यह भी पढ़े- अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या, हमलावर ने फिलिस्तीन के समर्थन में की नारेबाजी