नई दिल्ली। दिल्ली के डाबरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें, गुरुवार को 23 साल के आशीष ने 42 साल की महिला रेनू की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके कुछ देर बाद युवक ने अपने किराए के घर में देसी पिस्टल से खुद को गोली से उड़ा लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात 8 बजकर 45 मिनट में डाबरी पुलिस स्टेशन को डाबरी एक्सटेंशन के वैशाली इलाके में हत्या के मामले की सूचना मिली थी। पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची वहां पर 42 वर्षीय महिला रेनू गोयल का शव पड़ा हुआ था। रेनू के सिर में नजदीक से गोली मारी गई थी। रेनू एक गृहिणी थी और उसके तीन बच्चे हैं। इसके अलावा पति प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आशीष तक पहुंची जो रेनू के घर से 5 मिनट की दूरी पर रहता था। पुलिस जब आशीष के घर पहुंची तो छत पर उसका शव पड़ा हुआ था। आशीष के दाहिने हाथ में देसी कट्टा पड़ा हुआ था और उसने अपने सिर पर गोली मारी थी। फिलहाल दोनों के फोन को कब्जे में ले लिया गया है और रेनू के परिजनों की तरफ से पुलिस में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।
शुरूआती जांच में पता चला है कि आशीष और रेनू की मुलाकात 2 साल पहले जिम में हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। बताया जा रहा है कि इन दोनों की दोस्ती महिला के ससुराल वालों और पति को बिल्कुल पंसद नहीं थी। जांच में आशीष के घर से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इसके अलावा पुलिस दोनों परिवारों के सदस्यों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से अलग-अलग एंगल से पूछताछ कर रही है। पुलिस ऐसे सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है, जिससे इस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाया जा सके।
क्राइम: दिव्यांग महिला के साथ दरिंगदगी, वारदात के बाद आरोपी गिरफ्तार
इंग्लैंड जाने से पहले पुजारा को पूजा का तोहफा, घर में आई लक्ष्मी