Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • सुबह 10 बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होगा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जानिए क्या जिगाना पिस्टल से कनेक्शन

सुबह 10 बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होगा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जानिए क्या जिगाना पिस्टल से कनेक्शन

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया था और उसके बाद उन्होंने खुद को सरेंडर कर दिया। इस वारदात में जो हथियार इस्तेमाल किए गए थे, वो जिगाना पिस्टल थे। ये […]

सुबह 10 बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होगा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2023 09:41:24 IST

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया था और उसके बाद उन्होंने खुद को सरेंडर कर दिया। इस वारदात में जो हथियार इस्तेमाल किए गए थे, वो जिगाना पिस्टल थे। ये पिस्टल भारत में बैन है। ऐसी पिस्टल तुर्की में बनती है, अभी पुलिस जांच कर रही है।

लॉरेंश गैंग करती है जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल

रिपोर्ट्स की माने तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल करती है। इसी पिस्टल से माफिया अतीक और अशरफ की हत्या की गई थी। कहा जा रहा है कि हमलावरों को ये हथियार आईएसआई एजेंट से मिला है। वहीं माफिया अतीक ने भी लश्कर-ए-तैयबा के साथ भी अपने संबंध होने की बात स्वीकार की थी।

सलमान खान को दे चुका है धमकी

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी देने वाला लॉरेंस बिश्नोई आज एक मामले को लेकर पटियाला हाउस में पेश होगा। इस पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराने का भी आरोप लगा है।