Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • आतंकवाद के खिलाफ जर्मनी आया भारत के साथ, बोला हर देश को आत्मरक्षा का पूरा अधिकार

आतंकवाद के खिलाफ जर्मनी आया भारत के साथ, बोला हर देश को आत्मरक्षा का पूरा अधिकार

जर्मनी के विदेश मंत्री वेडफुल ने कहा है कि हम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले से स्तब्ध हैं. भारत को आतंकवाद के खिलाफ अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है.

S Jaishanker & Johann Wadephul
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2025 22:08:38 IST

जर्मनी के विदेश मंत्री वेडफुल ने कहा है कि हम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले से स्तब्ध हैं. भारत को आतंकवाद के खिलाफ अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है. हालांकि ये भी वास्तवाकिता है कि अब सीजफायर हो गया है, जिसकी हम सराहना करते हैं.

जर्मनी बोला भारत को आत्मरक्षा का अधिकार

वेडफुल ने कहा कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ अपनी रक्षा करने का पूरा हक है. उन्होंने आगे जोड़ा  सीज़फायर को बनाए रखने और आपसी बातचीत से समस्या का समाधान निकालने पर जोर दिया. वेडफुल ने कहा कि भारत और जर्मनी के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग पर नियमित बातचीत होती रही है और आने वाले समय में इसे और मजबूत करेंगे.

बर्लिन में बोले जयशंकर आतंकवाद बर्दाश्त नहीं

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों तीन देशों के यूरोपीय दौरे पर हैं, उन्होंने बर्लिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो टूक कहा कि भारत का आतंकवाद के प्रति रवैया एकदम साफ है. भारत आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा, कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के झुकेगा नहीं. भारत पाकिस्तान के साथ केवल द्विपक्षीय माध्यमों से ही बातचीत करेगा. किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता या दबाव को स्वीकार करने का सवाल ही पैदा नहीं होता.  इस संबंध में किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए. जयशंकर ने जर्मनी द्वारा भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करने पर उनका धन्यवाद किया. हर देश को आतंकवाद के खिलाफ खुद का बचाव करने का अधिकार है यह साझेदारी और परस्पर विश्वास का संकेत है.

सीमा पार से आतंकी घटना को युद्ध मानेगा भारत

भारत-पाकिस्तान में जो संघर्ष हुआ उसका तानाबाना पाकिस्तान में बुना गया था और आग को हवा दी थी पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने. नतीजा ये हुआ कि सीमा पार से आये आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बर्बर आतंकी हमला जिसमें धर्म पूछकर 26 पर्यटकों को मौत का घाट उतार दिया गया. इसके बाद भारत ने पलटवार किया और भारतीय फौज ने  6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने बिना सीमा पार किये पाकिस्तान के पंजाब और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल दागकर ध्वस्त कर दिया. ये कार्रवाई आधी रात को लगभग 1:30 बजे की गई जिसमें सौ से अधिक आतंकी मारे गये. भारत स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में किसी भी सीमा पार आतंकी घटना को भारत, युद्ध की कार्रवाई मानेगा.

ये भी पढ़ें-

पानी रोका तो तुम्हारी सांसें बंद कर देंगे…पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने भारत को सरेआम धमकाया, हाफिज की भाषा में दी चेतावनी

भारत बोला पाकिस्तान के साथ न तो ट्रेड और टॉक एक साथ होगा और न ही खून व पानी साथ बहेगा!