Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • डीयू में काम करने का सुनहरा मौका, अभी जाकर करें अप्लाई

डीयू में काम करने का सुनहरा मौका, अभी जाकर करें अप्लाई

दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी करने का बढ़िया मौका है। दिल्ली विश्वविद्यालय में गेस्ट टीचर के लिए भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

opportunity to work in DU
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2025 10:53:50 IST

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने नॉन कॉलिजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में गेस्ट फैकल्टी की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 26 स्नातक और एक स्नातकोत्तर शिक्षण केंद्रों पर गेस्ट टीचर के रूप में नियुक्ति हेतु आवेदन मांगे है। यह अवसर उन शिक्षकों के लिए खास है, जो दिल्ली विश्वविद्यालय में काम करना चाहते हैं। साथ ही शिक्षण संस्थानों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते हैं।

प्रकाशित विज्ञापन

इस पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जून 2025 की रात 11:59 बजे है। केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन विश्वविद्यालय की ऑफिशिल वेबसाइट www.du.ac.in या एनसीवेब की वेबसाइट www.ncweb.du.ac.in पर जाकर कर सकते हैं। इसके लिए नोटिस भी जारी किया गया है। जारी नोटिस में लिखा है कि “नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB), दिल्ली विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 26 स्नातक (UG) और 01 स्नातकोत्तर (PG) शिक्षण केंद्रों पर अतिथि संकाय के लिए उम्मीदवारों से आवेदन की मांग करता है। आवेदन निर्धारित तिथि में ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। आवेदन के लिए NCWEB/विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिन बाद तक स्वीकार्य होंगे।”

इस तरह करें आवेदन

सबसे पहले डीयू या NCWEB की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in, www.ncweb.du.ac.in पर जाएं। आधिकारिय वेबसाइट पर जाकर Ctrl + F का उपयोग करके ‘स्पॉटलाइट’ को ढूढ़े या अनुभाग तक नीचे स्क्रॉल करें। यह ‘लेटेस्ट @DU’ अनुभाग के अंतर्गत होगा। स्पॉटलाइन ढूढ़ने के बाद 21 मई की अधिसूचना पर क्लिक करें। नई विंडो में, ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करें। फॉर्म में अपना ब्यौरा अपना नाम, संपर्क विवरण, शैक्षणिक योग्यता आदि जैसे विवरण भरकर जमा कर दें। आखिर में आवेदन पत्र की एक कॉपी को डाउनलोड कर लें या इसका प्रिटं निकलवा लें।

ये भी पढ़े

टर्बुलेंस में फंसी इंडिगो फ्लाइट को पाकिस्तान ने नहीं दी परमिशन, श्रीनगर में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग